Home Breaking News अगौता पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर बलवे के आरोपी को पुलिस से छुड़ाया, मुकदमा दर्ज,
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

अगौता पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर बलवे के आरोपी को पुलिस से छुड़ाया, मुकदमा दर्ज,

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश बुलंदशहर के औरंगाबाद अगौता थाना क्षेत्र के गांव बागवाला में बलवे के आरोपी को पकड़ने के लिए गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों से हाथापाई करते हुए उन पर तमंचे से फायर झोंक दिया और आरोपी को छुड़ाकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में 12 नामजद सहित कुछ अज्ञात महिला पुरुषों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अगौता थाने के सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार कांस्टेबल रामकुमार, अमजद अली, सचिन चौहान,सुमित कुमार, होमगार्ड अरविंद कुमार, सुनील कुमार व ड्राइवर हरेंद्र सिंह सोमवार शाम करीब 4:00 बजे गांव बागवाला में बलवे के आरोपी एवं दो मुकदमों में वांटेड सलीम को गिरफ्तार करने के लिए गए थे। पुलिस ने घर पर दबिश देकर सलीम को हिरासत में ले लिया।

आरोपी को लेकर जैसे ही पुलिस घर से निकली तो दर्जनों ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और तमंचा लेकर पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों के अनुसार गांव वालों ने उन पर तमंचे से फायरिंग की। पुलिसकर्मियों ने जमीन पर लेटकर और पिलर के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई। इस दौरान ग्रामीण आरोपी सलीम को पुलिस कस्टडी से छुड़ाकर जंगल की तरफ फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अगौता भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचे। तब तक पुलिस पर हमला करने वाले सभी आरोपी फरार हो गए। सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने इस मामले में आसिफ, फरियाद, मेहताब, माहिर, महमूद अली, मेहराज, महरे आलम, आसिफ, गुलहसन उर्फ गुल्ली, साजिद, सलीम, मुनेजा समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर अगौता त्रिभुवन सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नही की।
—–

See also  नोएडा में अगर आपके पास वोटर आइडी कार्ड नहीं है तो इन 12 डाक्यूमेंट से भी दे सकते हैं वोट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...