बुलंदशहर जनपद में अन्य जनपदों से स्थानांतरित होकर आए अध्यापकों की जनपद के विद्यालयों में तैनाती के लिए किये जा रहे काउंसलिंग कार्य के संबंध में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने डायट में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक जानकारी हासिल की। उन्होंने बीएसए को निर्देश दिए कि शासन से प्राप्त सूची में वरीयता के आधार पर अध्यापकों को स्कूल में बच्चों के सापेक्ष मानक के अनुसार स्कूल आवंटन किया जाए। उन्होंने कहा कि अध्यापको के काउंसलिंग कार्य को पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जाए। इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक पांडेय, उप जिलाधिकारी सदर, सीओ सिटी, बीएसए, डायट प्राचार्य एवं एबीएसए उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – नीरज शर्मा