नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर: बुलंदशहर अनूपशहर थाना क्षेत्र में युवक की करंट लगने से हुई मौत, पथवारी साफ करने के वक्त पास में खड़े इलेक्ट्रिक पोल में करंट उतरने से युवक की हुई मौत, युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मच कोहराम।
अनूपशहर के गांव कुशालगढ़ मे रहे सोनू नाम के 26 वर्ष युवक की करंट लगने से उस वक्त मौत हो गई, जब वह अपने गांव में ही पथवारी की साफ सफाई करने के लिए गया हुआ था, तभी पास में खड़े हुए इलेक्ट्रिक पोल में अचानक करंट उतरने के कारण सोनू नाम के युवक की करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जब इस घटना की सूचना मृतक सोनू के परिवार के लोगों तक पहुंची तो परिवार के लोगों मे कोहराम मच गया, इस अचानक हुए दर्दनाक हादसे से परिवार के लोगों सदमे में है, और उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया है, घटना की सूचना मिलते ही अनूपशहर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।