Home Breaking News अनूपशहर तहसील के सभागार में डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

अनूपशहर तहसील के सभागार में डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

Share
Share

नीरज शर्मा की फोटो

संपूर्ण समाधान दिवस में 55 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओं/शिकायतों के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाने पर मौके पर 3 शिकायतों का किया गया निस्तारण

बुलन्दशहर : अनूपशहर तहसील के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में 55 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओं/शिकायतों के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाने पर मौके पर 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को प्रेषित करते हुए समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विकास खण्ड जहांगीराबाद निवासी दिव्यांग महिला के आवेदन पत्र लेकर पहुंचने पर जिलाधिकारी ने तत्काल दिव्यांग फरियादी की समस्या को ध्यानपूर्वक सुनते हुए दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिये कि दिव्यांग महिला को तत्काल एक ट्राइसाइकिल उपलब्ध करायी जाये। तहसील अनूपशहर के अन्तर्गत ग्राम खालौर परगना के किसानों द्वारा गांव में सिचांई हेतु बम्बे की सफाई नहीं होने पर फसलों में सिंचाई में आ रही परेशानी के संबंध में शिकायती पत्र देने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अनूपशहर को निर्देशित करते हुए कहा कि आज ही प्रकरण के निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण करते हुए रजबाहे/बम्बे की सफाई हुई है अथवा नहीं रिपोर्ट दें, यदि मौके पर रजबाहे में सिल्ट सफाई का कार्य नहीं किया गया है तो संबंधित सिंचाई विभाग के अधिकारी की सत्यनिष्ठता संदिग्ध मानते हुए कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में कृषि विभाग की किसान सम्मान निधि योजना एवं अन्य योजनाओं में प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष निस्तारण की स्थिति के संबंध आवश्यक जानकारी हासिल करते हुए निर्देश दिये कि नए आवेदन पत्रों को आॅनलाइन फीड करते हुए डाटा में चैक कर लिया जाये जिससे डुप्लीकेट आवेदन आॅनलाइन न हो। उद्यान, श्रम विभाग, खाद्य एवं रसद आदि विभागों के अधिकारियों से भी आवश्यक जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी गौशालाओं में शीतकालीन की पर्याप्त व्यवस्था सुनश्चित करायी जाये। जनपद में समस्त विद्यालयों में स्वेटर वितरण की स्थिति के संबंध में जानकारी पर कतिपय विद्यालयों में स्वेटर वितरण अवशेष होने पर बीएसए को तत्काल स्वेटर वितरण शत प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये।

See also  हापुड़ में प्रदर्शन से पहले ही 'सपा' कार्यकर्ता गिरफ्तार

जनपद में नलकूपों के संचालन के संबंध में अधिशासी अभियन्ता से जानकारी लेने पर सभी नलकूपों के सक्रिय होने की जानकारी दी गई, किन्तु सहायक अभियन्ता द्वारा 3 नलकूपों के खराब होने की जानकारी दिये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता नलकूप को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कृषि, समाज कल्याण, आपूर्ति, श्रम, विद्युत विभाग द्वारा स्टाॅल लगाकर विभाग में संचालित योजनाओं के संबंध में प्रचार-प्रसार किया गया। जिलाधिकारी ने स्टाॅल का निरीक्षण करते हुए कृषि विभाग द्वारा किसानों को अनुदान पर गेहूँ का बीज उपलब्ध कराये जाने के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए निर्देश दिये कि किसानों को आवश्यक कागज जमा कराये जाने के उपरान्त खाते में सब्सिडी समय से पहुंचाये जाने के संबंध में जानकारी दी जाये। जिससे अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ उठा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अनूपशहर पदम सिंह, डीएफओ, पीडी, डीडीओ सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...