Home Breaking News अपना दल (एस) ने तीन उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, घाटमपुर, नानपारा और कायमगंज सीट पर प्रत्याशी घोषित
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

अपना दल (एस) ने तीन उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, घाटमपुर, नानपारा और कायमगंज सीट पर प्रत्याशी घोषित

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. सभी राजनीतिक दलों ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी अपना दल (एस) ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें कानपुर नगर का घाटमपुर, फर्रुखाबाद का कायमगंज और बहराइच का नानपारा शामिल है।

अपना दल (एस) के प्रदेश प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि कानपुर नगर, फर्रुखाबाद और बहराइच से विधानसभा उम्मीदवार मैदान में हैं. जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार सरोज कुरील को कानपुर नगर की घाटमपुर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है. वहीं फर्रुखाबाद की कायमगंज विधानसभा सीट से सुरभि और बहराइच की नानपारा विधानसभा सीट से राम निवास वर्मा को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इससे पहले अपना दल (एस) ने रामपुर की स्वर सीट से हैदर अली खान को मैदान में उतारा है। सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार हैदर अली खान हैं।

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) और संजय निषाद की पार्टी निषाद पार्टी के साथ गठबंधन किया है. तीनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर पहले भी चर्चा हो चुकी है. अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में अपना दल (एस) ने भाजपा के साथ गठबंधन में 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था और नौ सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल एमएलसी हैं.

See also  8वीं तक के स्कूल नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में आज से बंद, जानिये- कब तक रहेंगी छुट्टियां

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश की कुल 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। पहले चरण की शुरुआत वेस्ट यूपी से हो रही है। दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को, तीसरे चरण का 20 फरवरी को, चौथे चरण का 23 फरवरी को, पांचवें चरण का 27 फरवरी को, छठे चरण का 3 मार्च को और सातवें और अंतिम चरण का 7 मार्च को मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...