नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर पुलिस लाइन में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ राजीव सभरवाल द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरेन्द्र कुमार एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में अपराध नियंत्रण, महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न, अनावरण को शेष डकैती/लूट/हत्या के पंजीकृत अभियोगों के सम्बन्ध में गोष्ठी/समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। अपराध गोष्ठी/समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को शासन एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन कराने, लम्बित विवेचनाओं, अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने, जिला कारगार में निरूद्ध अपराधियों की माॅनिटरिंग करने व जनता की समस्याओं का शीघ्रतम निस्तारण करने, हिस्ट्रीशीटरों व टाॅप-10 अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने एवं वांछित/वारंटियो की अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने तथा जनपद में पुलिस की छवि व्यवहार कुशल बनाए रखने आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर शत-प्रतिशत कार्यवाही करने तथा आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के मतदान को निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने एवं विशेष रूप से शस्त्र सत्यापन एवं शस्त्र निरस्तीकरण आदि के संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गये। साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को वर्तमान में अन्य राज्य/जनपदों में किसानों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन/आन्दोलन के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के भी दिशा निर्देश दिए।