बुलंदशहर अपराहन कैंप कार्यालय पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि निजामपुर नाले की सफाई हेतु जो एमओयू का गठन किया गया है उसके अनुसार नाले की सिल्ट सफाई का कार्य वर्ष 2019 में किया गया था जिसके अन्तर्गत नग पुलों का निर्माण का कार्य शेष है l एमओयू की शर्तों के अनुसार पुल निर्माण हेतु धन की मांग का प्रस्ताव यूपीसीडl को प्रेषित किया जाए l
पुलों के निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त कराने की कार्रवाई की जाए l चूँकि इंडस्ट्रियल एरिया में भारी मात्रा में अपशिष्ट आता है जिससे ड्रेन सिल्ट अप हो जाता है अतः ड्रेन की सफाई मासिक आधार पर करने के निर्देश दिए गए तथा यह भी निर्देशित किया गया कि वर्ष भर में एक बार बृहद सफाई सुनिश्चित की जाए तथा अधिशासी अभियंता माँट ब्रांच द्वारा उक्त कार्य का प्रस्ताव यूपी सीडा को दिया जाए l यह भी निर्देशित किया गया कि एमओयू के अनुसार सिल्ट सफाई का कार्य वर्ष में एक बार ही होना था इस तथ्य की पुष्टि एम0ओ0यू0से कर ली जाए l