Home Breaking News अफगानिस्तान की टी20 टीम में हुआ बड़ा बदलाव, कप्तान बने राशिद खान
Breaking Newsखेल

अफगानिस्तान की टी20 टीम में हुआ बड़ा बदलाव, कप्तान बने राशिद खान

Share
Share

नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से मंगलवार को एक बड़ी घोषणा की गई। अलग अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान रखने को बढ़ावा देने वाले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्टार स्पिनर राशिद खान को टी20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया। अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में यूएई में आईसीसी टी20 विश्व कप खेला जाना है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले यह बदलाव काफी अहम माना जा रहा है।

6 जून मंगलवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी कि राशिद खान टी20 टीम के कप्तान होंगे जबकि नजीबुल्लाह जादरान उप कप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे। बोर्ड के चेयरमैन फरहान यूसुफजई ने कहा कि राशिद दुनियाभर में जाना पहचाना चेहरा हैं और अफगानिस्तान क्रिकेट के अहम खिलाड़ी। सालों से किए गए उनके बेहतरीन प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है।

राशिद इस वक्त आइसीसी की टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। साउथ अफ्रीका के तबरेज शमसी से 31 अंक पीछे हैं जो पहले स्थान पर काबिज हैं। अफगानिस्तान की टीम को टी20 विश्व कप के लिए बनाई गई ग्रुप में से बी में जगह दी गई है। इस ग्रुप में उनके साथ भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और बाकी की दो क्वालीफायर टीम होंगी।

अफगानिस्तान की टीम ने पिछले कुछ सालों में काफी शानदार खेल दिखाया है। आइसीसी की टी20 रैंकिग में टीम इस वक्त बांग्लादेश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज से उपर सातवें स्थान पर मौजूद है।

See also  आधी रात काल बनकर दौड़ी ई बस, हादसे में छह लोगों की मौत, दर्जनभर घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

हे भगवान! बेजुबान को पहले रस्सी से ऑटो में बांधा, फिर घसीटते हुए ले गया, वीडियो हो रही वायरल

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑटो से कुत्ते को रस्सी से बांधकर...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में भांजे से नाराज मामा ने उठाया ऐसा कदम, पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल

 नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां...