काबुल। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। शॉन टैट को सोमवार को तत्काल प्रभाव से अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने अगले महीने श्रीलंका के हंबनटोटा में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले इसकी घोषणा की है और वे जल्द अफगानिस्तान की टीम के साथ जुड़ जाएंगे और अपने पहले असाइनमेंट पर काम करेंगे।
यह पहली बार होगा जब शॉन टैट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोचिंग संभालेंगे। टैट ने 2004 से 2016 तक ऑस्ट्रेलिया का तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व किया है। टैट जो ‘द वाइल्ड थिंग’ के नाम से भी जाने जाते हैं, उन्हें दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में एक माना जाता है। उन्होंने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.1 किमी प्रति घंटे की तेजी से गेंद फेंकी थी जो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की दूसरी सबसे तेज गेंद थी। उनसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड सिर्फ पाकिस्तान के शोएब अख्तर के नाम है।
आपको बता दें, अफगानिस्तान की टीम अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए फेमस है, क्योंकि उनके पास राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान और मोहम्मद नबी जैसे स्पिनर हैं। अब देखना ये है कि क्या शॉन टैट के टीम के साथ जुड़ने से अफगानिस्तान की टीम का तेज गेंदबाजी विभाग कितना मजबूत होता है। कई तेज गेंदबाज ऐसे हैं, जिनकी प्रतिभा को संवारा जाए तो वे उच्च कोटि के तेज गेंदबाज बन सकते हैं।
शॉन टैट ने तीन टेस्ट, 35 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में क्रमश: पांच, 62 और 28 विकेट लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 2007 में विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी और 11 मैचों में 23 विकेट लिए थे। कोहनी में चोट के कारण 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोचिंग में हाथ आजमाया है। वह बिग बैश लीग में मेलबर्न की टीम के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- अफगानिस्तान टीम को मिला नया गेंदबाजी कोच
- ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज गेंदबाज
- को सौपी गई जिम्मेदारी