Home Breaking News अफगानिस्तान में अगवा मनोचिकित्सक की फिरौती मिलने के बावजूद की हत्या
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयअपराध

अफगानिस्तान में अगवा मनोचिकित्सक की फिरौती मिलने के बावजूद की हत्या

Share
Share

नई दिल्ली।  अफगानिस्तान (Afghanistan)  में 3.50 लाख डालर (2.6 करोड़ रुपये से अधिक) की फिरौती (Ransom) मिलने के बावजूद अपहरणकर्ताओं (Kidnappers) ने देश के जाने-माने मनोचिकित्सक (Psychitrist) नादेर अलेमी (Nader Alemi) की हत्या कर दी।

सितंबर में हुआ था अपहरण

देश में मनोरोगियों के इलाज के लिए पहला निजी अस्पताल खोलने वाले अलेमी का सितंबर में मजार-ए-शरीफ शहर से हथियारों से लैस एक शख्स ने अपहरण कर लिया था। अलेमी की बेटी मनिजेह आबरीन ने कहा, हत्या से पहले मेरे पिता को यातनाएं दी गईं। एक दिन पहले ही हमने फिरौती की रकम दी थी और अब हमें उनका शव मिला है।

शव पर थे यातनाओं के निशान- बेटी

आबरीन ने कहा, अपहरणकर्ताओं ने आठ लाख डालर की फिरौती मांगी थी। इतनी बड़ी रकम हम नहीं चुका सकते थे। मेरे पिता बुजुर्ग थे और उन्हें डायबिटीज की समस्या थी। पिता के शव पर यातनाओं के निशान साफ देखे जा सकते हैं। अलेमी मजार-ए-शरीफ में एक प्रमुख व्यक्ति थे, उन्होंने अपना अस्पताल खोला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें उत्तरी अफगानिस्तान में एकमात्र पश्तो भाषी मनोचिकित्सक माना जाता था और उनके रोगियों में तालिबान लड़ाके भी शामिल थे।

अलेमी का 20 सितंबर को उनके घर के पास से अपहरण कर लिया गया था मजार ए शरीफ के नवाबाद एरिया में अपने घर के पास से ही अलेमी का अपहरण 20 सितंबर को हो गया था। सूत्रों ने बताया कि एक गाड़ी में करीब सात लोग थे जिन्होंने अलेमी को उठा लिया और गायब हो गए। अपहरणकर्ताओं की कार में तालिबान का सफेद रंग का एक झंडा भी लहरा रहा था। इन लोगों ने अलेमी से साथ्ज्ञ चलकर डिस्ट्रिक्ट कमांडर की बीमारी का इलाज करने को कहा था। मानसिक बीमारियों के लिए अलेमी ने 40 सालों तक काम किया।

See also  बारिश की मस्ती में कहीं बिगड़ न जाए लाडलों की सेहत, बच्चों की सेहत को दुरुस्त रखने के लिए इन चीजों पर रखें नजर

इस साल अगस्त माह में तालिबान के काबिज होने के बाद से देश में हर दिन दर्जनों हत्याएं हो रही हैं। दो दिन पहले ही एक डेंटिस्ट का अपहरण कुंदुज शहर से किया गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...