Home Breaking News अफगान में बिगड़ते हालातों को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों से जल्दी काबुल छोड़ने को कहा
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

अफगान में बिगड़ते हालातों को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों से जल्दी काबुल छोड़ने को कहा

Share
Share

अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते कब्जे खून- खराबे के बीच सभी देशों को वहां रह रहे अपने नागरिकों की चिंता सताने लगी है। ऐसे में टोलो न्यूज की खबर के अनुसार काबुल में अमेरिकी दूतावास ने भी एक बयान में अमेरिकी नागरिकों से “तुरंत” अफगानिस्तान छोड़ने का आग्रह किया।

इधर, अफगानिस्तान की राजधानी के पास मंगलवार को एक भीषण विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 10 लोग घायल हो गए। तालिबान ने बुधवार को कहा कि उसके लड़ाकों ने काबुल में अफगान रक्षा मंत्री को निशाना बनाकर हमला किया था। साथ ही शीर्ष सरकारी अधिकारियों के खिलाफ और हमले की चेतावनी भी दी।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक बढ़ा है। कवि, लेखक, कॉमेडियन समेत कई लोगों को तालिबान अब तक मौत के घाट उतार चुका है। यही नहीं भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की भी तालिबान ने जघन्य हत्या कर दी थी। हालांकि तालिबान ने दानिश सिद्दीकी की हत्या से इनकार किया था।

अमेरिकी सेनाओं की सितंबर तक अफगानिस्तान से पूरी तरह वापसी होनी है। इसके चलते तालिबान ने एक बार फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है। इस साल मई के बाद से अब तक उसने अफगानिस्तान के ग्रामीण इलाकों में कब्जे करना शुरू कर दिया था। यही नहीं अब प्रांतों की राजधानियों में भी अब तालिबान ने कब्जे करना शुरू कर दिया है।

See also  जेलों में बंद 195 कैदियों ने दी थी यूपी बोर्ड की परीक्षा, जानें कितने हुए पास
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...