नीरज शर्मा की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अस्पताल प्रशासन ने की पहल
अभी तक थर्मल स्क्रीनिंग से की जाती थी आने वाले मरीजों की जांच
बुलंदशहर। अब जिला अस्पताल आने वाले मरीजों की एंटीजन किट से जांच की जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पहल शुरू की है। अभी तक अस्पताल आने वाले मरीजों की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की जाती थी।
जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन नगर समेत दूर-दराज के करीब एक हजार मरीज प्राथमिक उपचार कराने के लिए आते हैं। भीड़ अधिक होने और संक्रमण से बचाव के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा शासन की गाइड लाइन पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ओपीडी में प्रवेश दिया जा रहा था। लेकिन अब ओपीडी में आने वाले मरीजों की एंटीजन किट से जांच शुरू कर दी गई। अब अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य अफसर प्रतिदिन मरीजों की एंटीजन किट से जांच करने की तैयारी कर रहा है। ओपीडी में आने वाले मरीजों को अब हेल्प डेस्क पर एंटीजन किट से जांच कराने के बाद प्रवेश मिल सकेगा। एसीएमओ एवं नोडल अधिकारी डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि आम आदमी को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने में अभी समय लगेगा। इससे पूर्व मरीजों से स्टाफ और चिकित्सक संक्रमित न हो इसके लिए ओपीडी में एंटीजन किट से जांच शुरू करवा दी गई है। प्रतिदिन १०० से अधिक लोगों की एंटीजन किट से जांच की जाएगी।