Home Breaking News अब घर बैठे ऑनलाइन करें अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
Breaking Newsव्यापार

अब घर बैठे ऑनलाइन करें अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

Share
Share

नई दिल्ली। पैन कार्ड और आधार कार्ड यह दोनों ही मौजूदा वक्त में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक हैं। पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य बना दिया गया है। पैन को आधार से जोड़ना करने की आखिरी तारीख को आगे भी बढ़ा दिया गया है। आधार कार्ड से पैन कार्ड को जोड़ने की अवधि 31 मार्च 2022 कर दी गई है। आपको बताते चलें कि इससे पहले आधार कार्ड से पैन को लिंक कराने की समय सीमा 30 सितंबर 2021 थी। अगर आपने अपने आधार कार्ड को अभी तक पैन कार्ड से नहीं लिंक किया है तो, इसे टालने की बजाय तुरंत ही कर लेना सही है। आधार को पैन से लिंक ना करने पर आपको परेशानियों का सामना करना भी पड़ सकता है। आइए जानते हैं आधार से पैन को जोड़ने के स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस के बारे में।

स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स के इफाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। इस वेबसाइट पर आपको लेफ्ट तरफ में ‘लिंक आधार’ का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया टैब खुल कर आएगा। उस नए टैब में आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर और आधार कार्ड में दर्ज नाम को भरना होगा। इसके बाद आपको टर्म्स एंड कंडीशन को ओके करना होगा और कैप्चा कोड को भरकर आप अपने आधार और पैन को लिंक करा सकते हैं।

स्टेटस चेक करने का प्रॉसेस

See also  अफगानिस्तान में तालिबान पर डबल अटैक, 300 लड़ाके हुए ढेर, 3 जिले भी कब्जे से बाहर

आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने के स्टेटस को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको वेबसाइट पर जाकर आधार स्थिति पर जाना होगा और incometaxindiaefiling.gov.in/aadhaarstatus पर क्लिक करना होगा। इस स्टेप के बाद आपको अपनी पैन और आधार नंबर को दर्ज करना होगा। अब आपको ‘लिंक आधार स्थिति देखें’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद स्क्रीन पर आपको, पैन-आधार लिकिंग का स्टेटस दिख जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...