Home उत्तरप्रदेश अब जो चलाई विपरीत दिशा में गाड़ी, पहिये होगे पंचर और भुगतना पड़ेगा आर्थिक दंड भारी
उत्तरप्रदेश

अब जो चलाई विपरीत दिशा में गाड़ी, पहिये होगे पंचर और भुगतना पड़ेगा आर्थिक दंड भारी

Share
Share

पहले बताया…. फिर समझाया… अब जो न माने तो भुगतना पड़ेगा ऐसा दंड जिससे आपके वाहन के पहिये होगे पंचर और आप को भुगतना पड़ेगा आर्थिक नुकसान। जी हाँ नोएडा की सड़कों पर विपरीत दिशा में चलने वाले वाहन चालक हो जाए सावधान क्योकि नोएडा प्राधिकरण ने पांच जगह टायर किलर्स ब्रेकर लगाने कि तैयारी शुरू कर दी है और पहला टायर किलर्स नोएडा के सैक्टर 74 के चौराहे लगाया गया है। इनसे वाहन निकलते ही वाहनो का टायर पंचर हो जाएगा। टायर भी फट सकता है।

 नोएडा के सैक्टर 74 के चौराहे पर लगे इस स्पीड ब्रेकर को साधारण समझने कि भूल न कीजिएगा, ये है टायर किलर्स स्पीड ब्रेकर जिस पर से सीधी दिशा में जाने वाले वाहन तो आसानी से पार हो जाएगे लेकिन यदि आपने विपरीत दिशा से वाहन गुजारने की कोशिश की तो आपके वाहनो का टायर पंचर हो जाएगा। टायर भी फट सकता है। अधिकारियों ने बताया कि कि काफी समय से वाहन चालकों को विपरीत दिशा में नहीं चलने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इससे खुद की तो जान खतरे में रहती है, साथ ही दूसरों के हादसों का कारण भी ऐसे वाहन चालक बनते हैं। इससे एक तरफ तो ट्रैफिक से निजात मिलेगी साथ ही पॉलुशन पर भी रोक लगेगी। पुलिस भी समय-समय पर इनका चालान करती है। इसके बावजूद शहर के कुछ स्थानों पर विपरीत दिशा में चलने से लोग नहीं मानते हैं। अब ऐसे लोगों के खिलाफ अलग तरीका अपनाने का निर्णय लिया गया। टायर किलर्स लगा दिए जाएंगे। इनको लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।

 अधिकारियो के अनुसार सेक्टर-74 का चौराहा के बाद  सेक्टर-76, सेक्टर 77 नॉर्थ आई जंक्शन, सेक्टर-51 होशियारपुर यू-टर्न के पास, सेक्टर-61 में साईं मंदिर के यू-टर्न के पास और सेक्टर-75 मेट्रो स्टेशन के पास टायर किलर्स स्थापित किये जा रहे है। नोएडा ट्रैफिक सेल के अधिकारियों ने बताया कि इन जगह प्रयोग सफल होने पर शहर के बाकी हिस्सों में टायर किलर्स लगाए जाएंगे। 

 विपरीत दिशा में चलने वाले वाहनों पर पुलिस प्रशासन एफआईआर भी दर्ज कर चुका है। करीब सात महीने पहले एफआईआर दर्ज करने की शुरूआत की गई थी। इसके बावजूद ऐसे वाहन चालक विपरीत दिशा में चलने से बाज नहीं आए। इस कारण नॉएडा ट्रैफिक सेल को यह हथकंडा इस्तेमाल करना पड़ा। ऐसे वाहन चालकों से हादसे का खतरा तो बना ही रहता है, साथ ही जाम की समस्या भी हो रही है।

See also  नोएडा में लाखों की चोरी
Share
Related Articles
उत्तरप्रदेश

जेवर विधानसभा को मिली नए सर्वोदय विद्यालय की सौगात

लगभग 46 करोड रुपए की धनराशि से शीघ्र होगा निर्माण कार्य आरंभ...

उत्तरप्रदेश

भाकियू नेता बोले- ‘किसान आंदोलन नहीं होगा…’, भाजपा-रालोद गठबंधन पर राकेश टिकैत की दो टूक

दाहा। दोघट कस्बे में एक शादी समारोह में आए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता...