नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को मारामारी नहीं करनी पड़ेगी। अब एक दिन में दो सौ से अधिक लोग डीएल के लिए आवेदन कर सकेंगे। अभी तक यह संख्या २०० चल रही है। इसके बावजूद तीन माह तक के स्लॉट बुक होने से आवेदकों को अभी भी इंतजार करना पड़ रहा है। स्लॉट की संख्या बढऩे पर आवेदकों को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
जिले में काफी संख्या में दो व चार पहिया वाहन चलाने के लिए लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। वहीं, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर संबंधित के पकड़े जाने पर कार्रवाई भी होती है। पुलिस और विभाग की चेकिंग से बचने के लिए अब लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने लगे हैं। दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के चलते काफी दिनों तक विभाग का कामकाज प्रभावित रहने से आवेदकों की परेशानियां बढ़ गई थी, लेकिन अनलॉक के बाद कार्यालय में कामकाज शुरू होने पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई। पहले शासन ने एक दिन में ६०, फिर एक दिन में १२० लोगों को ही आवेदन की छूट दी, जिसे अब बढ़ाकर २०० कर दिया गया। लेकिन इसके बावजूद तीन माह तक की तिथि मुश्किल से मिल पा रही है। आवेदकों की परेशानियों को देख विभागीय अफसरों ने स्लॉट की संख्या बढ़ाने को मुख्यालय अवगत करा दिया है। अफसरों ने जल्द स्लॉट की संख्या बढऩे की संभावना जताई है। एआरटीओ प्रशासन मोहम्मद कय्यूम ने बताया कि शासन स्तर से ही अब स्लॉट की संख्या बढ़ाई जा रही है। जिले में स्लॉट की संख्या २०० से अधिक करने के लिए शासन को अवगत करा दिया गया है। स्लॉट बढऩे से एक दिन में अधिक आवेदन होने से लोगों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।