Home Breaking News अब तुम्हारी बारी, पति को भी मार डाला था, इंदू की हत्या के 24 घंटे के अंदर तीसरे कत्ल की धमकी
Breaking Newsअपराधबिहारराज्‍य

अब तुम्हारी बारी, पति को भी मार डाला था, इंदू की हत्या के 24 घंटे के अंदर तीसरे कत्ल की धमकी

Share
Share

भागलपुर। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वादे गांव में एक ही परिवार के दो प्रमुख सदस्यों की हत्या की गुत्थी पुलिस अभी सुलझा भी नहीं पाई थी कि हत्यारे ने तीसरे कत्ल की धमकी दे डाली है। परिवार के प्रमुख सदस्य बालेश्वर मंडल उर्फ सुरेंद्र की हत्या सात दिसंबर 2020 को कर दी गई थी। हत्या के तीन माह बाद ही शनिवार की रात उसकी पत्नी इंदू की हत्या कर दी।

इंदू को पहले जलाने की कोशिश की फिर उसे बादे गांव में घर में अकेली सो रही इंदू देवी उर्फ अनीता देवी (55 वर्ष) को पहले केरोसिन छिड़ककर जलाने की कोशिश की गई, लेकिन उसमें असफल होने पर उसके सिर में गोली मार उसकी इहलीला ही समाप्त कर बदमाश आराम से चलते बने। हत्यारे ने बालेश्वर और इंदू के दुलारे बेटे गौतम कुमार को भी मार डालने की धमकी दे इलाके में सनसनी फैला दी है।

हत्या के 24 घंटे भी नहीं बीते कि बदमाशों ने मोबाइल नंबर 8084557115 से हत्या का केस दर्ज कराने वाले बेटे गौतम को जान से मार डालने की धमकी दे दी है।

धमकी मिलने के बाद से गौतम दहशत में आ गया है। पहले ही अपने पिता और मां की हत्या से सदमे में है। उसे भी रास्ते से हटा देने की धमकी से वह भयभीत हो गया है। गौतम ने एसएसपी निताशा गुडिय़ा को घटना के संबंधम में जानकारी दे अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध कार्रवाई का अनुरोध किया है। एसएसपी ने मौका मुआयना करने के बाद डीएसपी निसार अहमद खां और थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार को कई बिंदुओं पर काम कर जल्द से जल्द रिजल्ट देने को कहा है।

… कहीं रिश्ते में तो नहीं छिपी कत्ल की बुनियाद

See also  यूपी: नाबालिग को दी स्‍कूटी- कार तो जाएंगे जेल, 3 साल की सजा और 25 हजार जुर्माने का प्रावधान

बालेश्वर की हत्या बाद से ही इलाके में लोग दबी जुबान से एक शख्स की चर्चा हत्यारे के रूप में करने लगे थे। तब इस बात की चर्चा जोर पकड़ी थी कि घर के आसपास का ही एक शख्स सनातन संस्कृति से इतर रिश्ते की जिद पाल रखी थी। उस शख्स का जुड़ाव इलाके के बड़े बालू माफिया से रहा है। तब चर्चा थी कि बालेश्वर के विरोध से तिलमिलाए शख्स ने ही हत्या का ताना-बाना बुन डाला। जिस रिश्ते की जिद की बात चर्चा का रूप ले र खी थी उस रिश्ते में किसी दूसरे जगह के लड़के की भी हत्या कर दिए जाने की भी बात चर्चा का हिस्सा बनी।  हालांकि ऐसी तमाम चर्चा पुलिस तफ्तीश का हिस्सा नहीं बन सकी। इंदू देवी की ताजा हत्या और गौतम को मिली जान से मारने की धमकी ने एकबार फिर पुरानी चर्चा तेज होने लगी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...