आज दादरी के मोहन कुंज धर्मशाला में एक ऐसी कंपनी का उद्घाटन समाजसेवी एच् के शर्मा जी,दादरी नगर पालिका परिषद चैयरमैन श्रीमती गीता पंडित जी,हरिओम शर्मा जी दादरी विधयाक प्रतिनिधि श्री दीपक शर्मा द्वारा किया गया।इस कंपनी के अंतर्गत बिना किसी जमीन को,अपनी जेवरात को गिरवी रखे गरीब लोगों को लोन दिलाना है।
इस कंपनी से दादरी व आस पास के ग्रामो के बेरोजगार भाइयो को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से “सुपर फास्ट निधि लिमिटेड “नाम को कंपनी का सुरुवात की गई।
इस समाहरोह में कवि समेलन का आयोजन किया गया ,इसमे कलमवीर ,संजय अग्रवाल,अमित शर्मा,मुकेश दक्ष,सुमित कटारिया आदि कवियों ने अपनी कविताओं से दर्शकों का मन मोह लिया।
इसमे कंपनी के डायरेक्ट जितेंद्र नेहरा,ज्ञानेंद्र शर्मा,उमेश शर्मा,अभिषेक मैत्रेय,अनिल वत्स,रोहित शर्मा जी उपस्थित रहे।