Home Breaking News अब Aadhaar में एड्रेस बदलना हुआ आसान, बिना किसी डॉक्यूमेंट के हो जाएगा काम
Breaking Newsव्यापार

अब Aadhaar में एड्रेस बदलना हुआ आसान, बिना किसी डॉक्यूमेंट के हो जाएगा काम

Share
Share

Aadhaar Card मौजूदा समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड में दर्ज हर जानकारी का अपेडेटेड होना जरूरी होता है। दरअसल, आधार कार्ड पते (Address) का भी एक मान्य दस्तावेज है। अगर आप अपना घर बदल रहे हैं, तो आपको आधार कार्ड में अपना नया एड्रेस जरूर अपडेट करा लेना चाहिए।

Aadhaar Card में सबसे बड़ी सुविधा इस बात को लेकर होती है कि इसमें आप विभिन्न तरह के विवरण में ऑनलाइन तब्दीली करा सकते हैं। आधार कार्ड में दर्ज पते में भी किसी तरह के बदलाव के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट की जा सकती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड धारकों को बिना किसी प्रुफ के भी पता अपडेट कराने की सुविधा देता है। आइए Aadhar card Address Update करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस जानते हैं।

स्टेप 1. सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर लॉग ऑन करिए।

स्टेप 2. अब ‘My Aadhaar’ मेन्यू में से ‘Address Validation Letter’ पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 3. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।

स्टेप 4. अब यहां 12 अंक की आधार संख्या या 16 अंक की वर्चुअल आईडी प्रविष्ट कीजिए।

स्टेप 5. अब वेरिफिकेशन के लिए ‘Captcha Code’ सबमिट करें।

स्टेप 6. इसके बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।

स्टेप 7. अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी प्रविष्ट कीजिए।

स्टेप 8. इसके बाद वेरिफायर जैसे ही लिंक पर क्लिक करता है, उसे वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी प्राप्त होगा।

स्टेप 9. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को एंटर कीजिए।

स्टेप 10. इस सत्यापन के बाद आपको SMS के जरिए सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) प्राप्त होगा।

See also  नोएडा में फर्जी दस्तावेज से जमीन के मालिक बनकर बेचने पहुंचे थे आरोपी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

स्टेप 11. अब  ‘SRN’ के साथ लॉग-इन करिए। इसके बाद एड्रेस प्रीव्यू कीजिए और स्थानीय भाषा में दर्ज पता को जरूरत के हिसाब से एडिट कीजिए। अब डिक्लियरेशन पर टिक कीजिए और सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 12. अब स्थानीय भाषा में दर्ज पते को एडिट कीजिए और सेव बटन पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 13. एक बार फिर से डिक्लियरेशन पर टिक कीजिए और सबमिट रिक्वेस्ट पर क्लिक करिए।

स्टेप 14. अब वेरिफायर के एड्रेस पर डाक से एक सीक्रेट कोड के साथ ‘एड्रेस वैलिडेशन लेटर’ भेजा जाएगा।

स्टेप 15. एक बार फिर UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करिए और ‘Proceed to Update Address’ के लिंक पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 16. अब आधार नंबर के साथ लॉग-इन करिए और ‘Update Address via Secret Code’ विकल्प को चुनिए।

स्टेप 17. अब सीक्रेट कोड प्रविष्ट कीजिए, इसके बाद नए एड्रेस को प्रीव्यू कीजिए एवं ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...