Home Breaking News अब IRCTC के ऐप से ट्रेन टिकट लेने पर मिलेगा क्यूआर कोड, यात्रियों को होगा ये फायदा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍यराष्ट्रीय

अब IRCTC के ऐप से ट्रेन टिकट लेने पर मिलेगा क्यूआर कोड, यात्रियों को होगा ये फायदा

Share
Share

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के ऐप से ट्रेन का टिकट खरीदने वालों को भी क्यूआर कोड मिलेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे के उपक्रम ने ऐप से खरीदे जाने वाले टिकट पर क्यूआर कोड देना शुरू कर दिया है। अभी तक आईआरसीटीसी की वेबसाइट से खरीदे गए टिकट पर ही क्यूआर कोड जारी होता था। इसके ऐप पर यह सुविधा नहीं थी। प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि क्यूआर कोड होने काउंटर पर बोर्डिंग पास के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
बोर्डिंग पास काउंटर की सुविधा में सुधार करते हुए काउंटर पर क्यूआर कोड स्कैनर लगा दिया गया है। बुजुर्ग व ऐसे यात्री जो अपने टिकट की जानकारी नहीं दे पाते, उनके लिए काउंटर पर एक स्कैनर लगाया गया है। स्कैनर पर यात्री अपना टिकट रख देगा और चेकिंग स्टाफ को यात्री के टिकट की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
प्रयागराज जंक्शन की तरह प्रयागराज मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी ऐसी ही सुविधा मिलेगी। मंडल रेल प्रंबधक ने बुधवार को प्रयागराज जंक्शन पर कॉन्टैक्टलेस टिकट चेकिंग सुविधा के तहत जारी होने वाले पास की व्यवस्था को देखा। डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंशू पाण्डेय, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार त्रिपाठी, स्टेशन निदेशक अनुपम सक्सेना व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

See also  पबजी वाली प्रेम कहानी, पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन को कोर्ट ने दी जमानत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...