कानपुर। आठ पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल रहे हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे 72 घंटे बाद भी पुलिस पकड़ से दूर है, जिसे पकड़ने के लिए 900 पुलिस जवानों की साठ टीमें लगाई गई हैं। पुलिस अधिकारी रोजाना बिकरू गांव पहुंच रहे और घटना में शामिल विकास समेत सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रहे हैं। शहर में रविवार देर रात तक आई रिपोर्ट के बाद 22 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं, शहर में कोराना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान सोमवार को भोर पहर भारी बारिश ने उमस और गर्मी से राहत दी है।
Live Kanpur Police Encounter News
-मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथ वारदात में शामिल रहे साथी दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू को पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया है कि घटना से चार घंटे पहले थाने से दबिश पड़ने की सूचना मिली थी। इसके बाद विकास ने असलहों से लैस तीस शाॅर्प शूटरों को बुलवाया था।
-मोस्ट वांटेड एक लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने के लिए 60 टीमों में 900 पुलिस जवान लगाए गए हैं। आईजी मोहित अग्रवाल के मुताबिक मंडल स्तर पर पुलिस की 40 टीमों को लगाया गया है, जबकि मुख्यालय स्तर से भी 20 टीमों को मोस्टवांटेड विकास दुबे की तलाश में लगाया गया है। इसमें एसटीएफ की भी छह टीमेंं शामिल हैं। इस सर्च ऑपरेशन में करीब 900 पुलिस वाले प्रदेश और प्रदेश से बाहर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश कर रहे हैं।
-सोमवार की भोर पहर झमाझम बारिश ने शहर को तराबोर कर दिया। भीषण बारिश से एक ओर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर सड़क, गलियों में जलभराव से परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में कई क्षेत्रों में घरों में भी पानी भर गया।
-जिले में कोराना का कहर अभी थम नहीं रहा है। रविवार रात आई रिपोर्ट में 22 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर में अब कोरोना पॉजिटिव 1361 हो गए है, जिसमें से 60 की मौत हो चुकी है, जबकि 967 स्वस्थ होकर जा चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 336 हो गए हैं।
दयाशंकर की रायफल से बरसाई थी गोलियां
आइजी मोहित अग्रवाल के अनुसार बिकरू कांड में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी दयाशंकर उर्फ कल्लू के नाम दर्ज 315 बोर की लाइसेंसी रायफल से विकास ने पुलिस पर गोलियां चलाई थीं। दयाशंकर ने कबूल किया कि वह भी वारदात में शामिल था। उसने वारदात में शामिल अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं। सभी की तलाश की जा रही है।
तड़के जा रहा था रिश्तेदार के घर
पुलिस के अनुसार विकास दुबे की तलाश में चल रहे तलाशी अभियान के दौरान रविवार की तड़के 4.40 बजे कल्याणपुर में शिवली रोड से जवाहरपुरम कालोनी की तरफ पैदल जाते हुए व्यक्ति दिखा। संदिग्ध लगने पर आवाज देकर रोकने की कोशिश में वह भागा लेकिन घिरता देखकर पुलिस टीम पर फायङ्क्षरग कर दी। थाना प्रभारी व टीम ने जवाबी कार्रवाई कार्रवाई में गोली चलाई, जो उसके पैर पर लगी। उसके घायल होने के बाद उसे दबोच लिया गया। शिनाख्त में वह दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू निकला। बताया कि वारदात के बाद रिश्तेदार के घर शिवली चला गया। वहां दबिश पडऩे पर भागकर कल्याणपुर एक रिश्तेदार के घर आ रहा था। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार कराया।
बाइकों से गांव छोड़ा और कारों से हुए फरार
दयाशंकर ने बताया कि वारदात के बाद विकास, उसके साथी और खुद दयाशंकर घर के पीछे खड़ी बाइकों से शिवली की ओर भागे। विकास और साथी मुख्य मार्ग के बगल में खड़ी आठ कारों में बैठकर फरार हो गए।
विकास के साथ साये की तरह रहता था कल्लू
मामा प्रेमकुमार और चचेरा भाई अतुल दुबे ही नहीं दयाशंकर उर्फ कल्लू भी विकास के साथ क्षेत्र में दबंगई करता था। कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि दयाशंकर के खिलाफ कल्याणपुर थाने में हत्या के प्रयास के दो व एक मुकदमा आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज था। पिछले दिनों चौबेपुर में रिश्तेदार के साथ हुई वारदात में भी विकास के साथ दयाशंकर मौजूद था। उसे भी मुकदमे में नामजद कराया गया था।