उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) जिले में एक बड़ी घटना सामने आयी है. जहां एक रेप पीड़िता (Rape victim) का शव पेड़ पर लटकाता हुआ मिला. पीड़िता के साथ एक माह पहले गांव के ही एक युवक ने घर में घुसकर रेप किया था और पुलिस पर आरोप है कि वह आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही थी. क्योंकि रेप की घटना के एक महीने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट नहीं किया था.पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने तहरीर से रेप के मामले को हटा कर छेड़छाड़ में केस दर्ज किया था.
पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह आरोपी को बचा रही थी और आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी है. वहीं पीड़िता की हत्या का मामला सामने आने के बाद जिले के एसपी ने इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
घर में घुसकर दंगब ने किया था रेप
जानकारी के मुताबिक जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की के साथ दबंग ने रेप किया था. ये घटना 25 सितंबर को हुई जब पीड़िता घर में अकेली थी. तभी गांव का दबंग मोनू शर्मा ने घर में घुस गया और उसने नाबालिग लड़के का सथ रेप की घटना को अंजाम दिया और वहां से भाग गया. उसने लड़की को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा.
पुलिस ने एफआईआर से हटाई रेप की धारा
वहीं जब इस घटना की जानकारी लड़की के पिता और रिश्तेदारों को हुई तो वह पुलिस के पास हुंचे तो इंस्पेक्टर और कांस्टेबल ने पीड़िता के कम पढ़े-लिखे परिवार के सदस्यों का फायदा उठाते हुए मनचाही तहरीर पर उनसे हस्ताक्षर करवा लिए और रेप के मामले को छेड़छाड़ की मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की. पुलिस ने रिपोर्ट में पीड़िता की उम्र भी 19 साल दिखाई गई थी. जबकि उसकी उम्र 16 साल थी. असल में पुलिस ने इस मामले में खेल खेला ताकि आरोपी को पॉक्सो एक्ट लगाने से बचाया जा सके. पीड़ित परिवार का कहना है कि कांस्टेबल सुमित का आरोपी के घर काफी आना-जाना था और इसके लिए पुलिस ने पीड़िता की उम्र कम दिखाई और उसे गिरफ्तार नहीं किया.
आरोपी ने दी थी धमकी
पीड़ित परिवार का कहना है कि घर में घुसकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले मोनू शर्मा ने धमकी दी थी. अगर वह पीड़िता की हत्या कर देगा तो गवाही कौन देगा. वहीं छेड़छाड़ का मामला दर्ज होने के एक माह बाद भी पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई और उसने लड़की की हत्या को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहा था और मारने की धमकी दे रहा था.
एसपी ने इंस्पेक्टर और 2 सिपाहियों को किया सस्पेंड
फिलहाल इस मामले में जिले की एसपी अमरोहा पूनम का कहना है कि 16 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है और उसने एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में इंस्पेक्टर और 2 सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.
- # Amroha Crime
- # Amroha Police
- # Dead body of misdeed victim
- # Misdeed in Amroha
- # Misdeed victim commits suicide
- # Misdeed Victim Girl Dies
- # Misdeed with teenager
- # Moradabad News
- # moradabad-city-crime
- # post mortem report of Misdeed victim
- # state
- # three policemen suspended
- # UP crime
- # Uttar Pradesh news
- # अमरोहा पुलिस
- # किशोरी से दुष्कर्म
- # दुष्कर्म पीडि़त किशोरी की मौत
- # यूपी क्राइम
- # यूपी पुलिस
- national news
- news