Home Breaking News अमेरिका के फ्लोरिडा में भरभराकर गिरी 12 मंजिला इमारत, मलबे में दबे लोगों की सुनाई दे रहीं चीखें
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका के फ्लोरिडा में भरभराकर गिरी 12 मंजिला इमारत, मलबे में दबे लोगों की सुनाई दे रहीं चीखें

Share
Share

मियामी। अमेरिका के फ्लोरिडा राज्‍य के मियामी में समुद्र के ठीक सामने 40 साल पुरानी ऊंची इमारत के कुछ ही सेकंड में भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 100 लोग लापता है। इनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। रेस्क्यू टीम ने अब तक 102 लोगों को सुरक्षित रूप से बचा लिया है। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए फायर डिपार्टमेंट की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी सहयोग कर रही है। मियामी-डेड काउंटी की मेयर डेनिएला लेविन कावा ने संवाददाताओं को बताया कि इमारत गिरने के करीब 18 घंटे तक 102 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। मियामी-डेड के पुलिस निदेशक फ्रेडी रामिरेज ने कहा कि बचाव कार्य दिन रात जारी है। उन्‍होंने कहा कि यह अभी एक खतरनाक साइट है। रामिरेज ने कहा कि उनकी टीम अभी भी बचाव के मोड में है।

मियामी की मेयर ने कहा कि इमारत 12 मंजिला है और इसमें 130 से अधिक यूनिट्स हैं। उन्होंने कहा कि जब तक इमारत के एक-एक लोगों तो बाहर नहीं निकाल लेते, तब तक बचाव का काम जारी रहेगा। मियामी-डेड फायर रेस्क्यू असिस्टेंट फायर चीफ रे जदल्लाह ने कहा कि बचाए गए लोगों में कई को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा जा कहा है। मियामी-डेड काउंटी के आयुक्त सैली हेमैन ने सीएनएन को बताया कि इस इमारत के अंदर 51 व्यक्तियों के रहने की जानकारी मिली है। उन्‍होंने कहा कि इस इमारत का निर्माण वर्ष 1981 में किया गया था। इस इमारत के बगल की साइट पर एक इमारत निर्माणाधीन थी। उन्होंने कहा कि इमारत के बचे हुए हिस्से को किनारे करने के लिए स्ट्रक्चरल इंजीनियर अग्निशामकों के साथ काम कर रहे हैं।

See also  चिंतित हुई BSP मुखिया मायावती UP में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से, कहा...
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...