Home Breaking News ‘अमेरिका को चुकानी पड़ेगी कीमत’, जानिए क्यों चीन ने बाइडेन समेत चार देशों को धमकाया
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

‘अमेरिका को चुकानी पड़ेगी कीमत’, जानिए क्यों चीन ने बाइडेन समेत चार देशों को धमकाया

Share
Share

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिंक पर अमेरिका समेत चार देशों के राजनयिक बहिष्कार को लेकर चीन बौखला गया है। चीन ने गुरुवार को चारों देशों को चेतावनी दी है कि इस बहिष्कार के लिए चारों देशों को कीमत चुकानी होगी।

चीन में उइगर मुस्लिम लोगों के साथ बुरे सलूक पर चिंता व्यक्त करते हुए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और कनाडा ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में राजनयिक बहिष्कार का ऐलान किया है। इस पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चारों देशों को कीमत चुकाने की बात कही है।

इससे पहले चीन ने मंगलवार को चेतावनी दी थी कि मानवाधिकार चिंताओं पर बीजिंग शीतकालीन ओलिंपिक के राजनयिक बहिष्कार के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका को इस गलत काम की कीमत चुकानी होगी। अमेरिका समेत चार देशों के इस कदम ने एथलीटों को अगले साल फरवरी में शुरू होने वाले खेलों में भाग लेने से रोक दिया है।

दरअसल चीन में उइगर मुसलमानों के साथ हो रहे सुलूक को लेकर अमेरिका ने यह रुख अपनाया है। इससे पहले भी अमेरिका समेत कई देश उइगर मुस्लिमों पर अत्याचार को लेकर नाराजगी जता चुके हैं। अमेरिका ने तो उइगर अल्पसंख्यकों पर चीन के नरसंहार की संज्ञा दी है। गौरतलब है कि चीन में बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 4 फरवरी से शुरू होकर 20 फरवरी तक चलेंगे।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने उइगर मुस्लिमों पर अत्याचार को झूठ और अफवाह करार दिया था। हालांकि दूसरी ओर अमेरिकी सरकार के इस कदम का अमेरिका में अधिकार समूहों और राजनेताओं ने व्यापक रूप से स्वागत किया है।

See also  ग्रेटर नोएडा में अपने आशियाने का सपना बनाना हुआ महंगा, प्राधिकरण ने 17% तक बढ़ाईं कीमतें
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...