Home Breaking News अमेरिका ने बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले की निंदा की, कहा- हमारी संवेदनाएं हिंदुओं के साथ, मामले की पूरी जांच हो
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयअपराध

अमेरिका ने बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले की निंदा की, कहा- हमारी संवेदनाएं हिंदुओं के साथ, मामले की पूरी जांच हो

Share
Share

वाशिंगटन। अमेरिका ने हाल ही में बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान हिंदू मंदिरों और घरों पर हुए हिंसक हमलों की निंदा की है। इसके साथ ही अधिकारियों से मामलों की पूरी तरह से जांच करने का आग्रह करते हुए कहा है कि धर्म या विश्वास की स्वतंत्रता एक मानव अधिकार है।

दुर्गा पूजा समारोह के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैसने के बाद बांग्लादेश में पिछले बुधवार से हिंदू मंदिरों पर हमले तेज हो गए हैं। रविवार की देर रात सैकड़ों की भीड़ ने बांग्लादेश में 66 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और हिंदुओं के कम से कम 20 घरों में आग लगा दी।

विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने मंगलवार को कहा कि हम दुर्गा पूजा समारोह के दौरान बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और व्यवसायों पर हालिया हिंसक हमलों की निंदा करते हैं। प्राइस ने कहा, हमारे विचार हिंदू समुदाय के साथ हैं। हम अधिकारियों से पूरी तरह से जांच करने का आग्रह करते हैं। धर्म या विश्वास की स्वतंत्रता एक मानव अधिकार है।

बांग्लादेश में स्थानीय मीडिया ने बताया कि अलग-अलग हमलों में छह हिंदू मारे गए है, लेकिन आंकड़ों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को गृह मंत्री असदुज्जमां खान को धर्म का इस्तेमाल कर हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

संयुक्त राष्ट्र में बांग्लादेश की स्थायी प्रतिनिधि रबाब फातिमा ने मंगलवार को अपने देश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर जघन्य हमलों की निंदा की और कहा कि ढाका सुनिश्चित करेगा कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।

See also  रामलीला में राम बनने वाले डेनिश को मिल रही जान से मारने की धमकी

वहीं, त्रिपुरा के सीएम ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का किया आह्वान कियाी है। आइएएनएस के अनुसार, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों की जान-माल की सुरक्षा की अपील की है। उन्होंने कहा कि हाल में हुई वारदातें शर्मनाक हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...