Home Breaking News अमेरिकी फिर चखेंगे भारतीय लंगड़ा, चौसा, दशहरी आम, 2 साल बाद शुरू होगा निर्यात
Breaking Newsव्यापार

अमेरिकी फिर चखेंगे भारतीय लंगड़ा, चौसा, दशहरी आम, 2 साल बाद शुरू होगा निर्यात

Share
Share

नई दिल्ली। भारत अब अमेरिका को आम निर्यात कर सकेगा। भारत को नए सत्र में अमेरिका को आम के निर्यात के लिए अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) की मंजूरी मिल गई है। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका ने 2020 में भारतीय आमों के आयात को रोक दिया था। यूएसडीए के निरीक्षक उस समय COVID-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध के कारण विकिरण सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए भारत का दौरा करने में असमर्थ थे। 23 नवंबर, 2021 को, कृषि और किसान कल्याण विभाग और यूएसडीए ने “2 बनाम 2” कृषि-बाजार पहुंच मुद्दों को लागू करने के लिए एक रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर किए।

समझौते के तहत, दोनों देश भारतीय आम और अनार के निर्यात और अमेरिका से चेरी के आयात पर एक संयुक्त प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि एक संशोधित कार्य योजना तैयार की गई है, जिसमें दोनों देशों के बीच सहमति के अनुसार भारत को विकिरण उपचार की पूर्व स्वीकृति की निगरानी का चरणबद्ध हस्तांतरण शामिल है।

मंत्रालय ने कहा कि आपसी समझौते के तहत भारत मार्च से अमेरिका को अल्फांसो किस्म का निर्यात शुरू करेगा। मंत्रालय के अनुसार, भारत ने वर्ष 2017-18 में अमेरिका को 27.5 मिलियन डॉलर मूल्य के 800 टन आम का निर्यात किया। इसी तरह वर्ष 2018-19 में 36.3 लाख डॉलर मूल्य के 951 टन आम और वर्ष 2019-20 में 43.5 लाख डॉलर मूल्य के 1,095 टन आम का निर्यात किया गया.

मंत्रालय ने कहा कि निर्यातकों से प्राप्त अनुमान के अनुसार वर्ष 2022 में आम का निर्यात वर्ष 2019-20 के आंकड़े को पार कर सकता है। यूएसडीए की मंजूरी महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे पारंपरिक आम उत्पादक क्षेत्रों से निर्यात को खोल देगी।

See also  जिला कारागार बुलन्दशहर में रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को कारागार मेें निरुद्ध उनके भाइयों को रक्षा सूत्र बांधने की दी गई अनुमति

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीआईडीए) ने कहा कि इससे आम की अन्य स्वादिष्ट किस्मों जैसे लंगड़ा, चौसा, दशहरी, फाजली आदि को उत्तर और पूर्वी भारत जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश में निर्यात करने का अवसर मिलेगा। पश्चिम बंगाल। .

वर्ष 2020-21 में भारत का कृषि निर्यात 4.75 अरब डॉलर रहा। निर्यात की जाने वाली मुख्य वस्तुओं में समुद्री उत्पाद, मसाले, तेल केक, बासमती चावल, डेयरी उत्पाद, कॉफी, तिल, चीनी, काजू, फल, सब्जियां और प्रसंस्कृत फल और फलों के रस शामिल हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...