बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर शिलान्यास को लेकर बुलंदशहर पुलिस चौकन्नी हो गई है। इसी क्रम में खानपुर थाना पुलिस ने ड्रोन की सहायता से नगर के घरों की छतों की निगरानी की। थाना प्रभारी व ईओ नगर पंचायत की मौजूदगी में घरों की छतों पर अवांछित वस्तुओं की निगरानी की गई।
मंगलवार को थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने ड्रोन कैमरे की मदद से पूरे नगर में घरों की छतों की निगरानी की। बुधवार को अयोध्या में पीएम मोदी द्वारा किये जा रहे राम मंदिर शिलान्यास के कारण पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवांछनीय घटना को रोकने के लिए भी पुलिस कमर कसकर तैयार है। थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने सभी लोगों को अपने घरों की छतों से ईंट-पत्थर व अन्य अवांछित सामान हटाने की अपील की है। साथ ही थाना प्रभारी ने ऐसा न करने वालों को कार्यवाही की चेतावनी भी दी है। इस मौके पर नगर पंचायत के ईओ नवीन कुमार सिंह व भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।