बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने जब से अपना रिलेशन पब्लिक किया है उसके बाद से दोनों अक्सर साथ में एंजॉय करते नज़र आते हैं।

इन दिनों अर्जुन और मलाइका गोवा में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं।

अर्जुन और मलाइका फिलहाल गोवा में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा और उनके पति शकील लदाक के आलीशान बंगले पर क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रहे हैं।

अर्जुन और मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमृता के विला की फोटोज़ शेयर की हैं जो देखने लायक हैं। इन फोटोज़ में साफ नज़र आ रहा है कि अमृता का विला कितना खूबसूरत है।

हर फोटो में अर्जुन एक अलग पोज़ देते नज़र आ रहे हैं। फोटोज़ शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, ‘जब आपका वापस जाने का मन ना करे…आपने कितना खूबसूरत घर बनाया है अमृता अरोड़ा और शकील लदाक। गोवा में इससे बेहतर कोई हॉलिडे होम नहीं हो सकता’।