Home अपराध अलस्टोनिया अपार्टमेंट में चल रहे IPL सट्टे पर पुलिस ने मारा छापा, 10 से 12 सटोरिओं को हिरासत में लिया।
अपराध

अलस्टोनिया अपार्टमेंट में चल रहे IPL सट्टे पर पुलिस ने मारा छापा, 10 से 12 सटोरिओं को हिरासत में लिया।

Share
Share
ग्रेटर नॉएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थिति अलस्टोनिया अपार्टमेंट में चल रहे IPL सट्टे पर पुलिस ने मारा छापा, 10 से 12 सटोरिओं को हिरासत में लिया। इनसे पूंछतांछ में मुख्य रूप से 10 लोगों के नाम सामने आये है। वही पुलिस ने इनके पास से 1 लाख का नगदी, दो लैपटॉप, 25 मोबाइल, एक एलसीडी बरामद की है। 
 
तस्बीरों में दिख रही ये नगदी, लैपटॉप, एलसीडी, और भारी मात्रा में मोबाइल के साथ पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये अभियुक्त मामला दरअसल ग्रेटर नॉएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के अलस्टोनिया अपार्टमेंट का है, जहां इन सटोरिओं के द्वारा आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने यहां छापा मारा गया तो ये सामान और10-12 सटोरिओं को हिरासत में लिया। वही इनकी द्वारा बताए पते पर पुलिस ने दूसरी जगह छापा मारा तो वहां से भी कुछ सटोरिओं को हिरासत में लिया, पूंछतांछ में इनमे से कुल 10 सटोरिओं के नाम मुख्य रूप से सामने आये है। 
 
वही पुलिस के आलाधिकारिओं की माने तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अलस्टोनिया अपार्टमेंट में एंट्री की तो वहां IPL का लाइव टेलीकास्ट चल रहा था और 10 से 12 सट्टेबाज लोगों को सट्टा लगवा रहे थे, तभी उन सबको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अब इन सबसे पूछतांछ की जा रही है, कि इस सट्टे में किसका कितना रोल है। वही 10 अभियुक्तों के नाम सामने आये है।  

Download Whois Data

See also  "हुजूर! मेरे पापा को बचा लीजिए, बांदा जेल में उन्हें मार डालेंगे", मुख्तार अंसारी के बेटे ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...