Home Breaking News अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की चाकुओं से गोदकर की हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की चाकुओं से गोदकर की हत्या

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर के कोतवाली देहात के गांव गंगेरूआ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार देर रात एक बजे कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गंगेरूआ गांव में पति ने अपनी पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.

आरोपी पति ने अपनी 48 वर्षीय पत्नी के किसी और से अवैध संबंधों के शक में एक नहीं बल्कि कई बार चाकू से वार किए. पुलिस ने आरोपी पति सुनील को गिरफ्तार कर लिया है,

हत्यारे पति ने अनगिनत चाकू से किए पत्नी पर वार

दरअसल हत्यारा पति कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव गंगेरूआ का रहने वाला है, पति सुनील दिल्ली में ऑटो रिक्शा चलाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता था, लॉकडाउन के दौरान वह अपने गांव वापस लौट आया, तब से वह गांव में ही रहकर मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था, गांव के लोगों द्वारा बताया गया कि उसे अपनी पत्नी के चाल चलन पर शक था, कि उसकी पत्नी के किसी और अवैध संबंध हैं, उसी शक में दोनों में आए दिन विवाद होता रहता था, घटना वाले दिन भी दोनों में विवाद हुआ था, विवाद के दौरान आरोपी पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से 20 से 25 वार किए, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, उसके बाद आरोपी ने अपनी गर्दन पर चाकू से वार कर अपने आप को भी खत्म करने की कोशिश की, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में हत्यारे पति को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, वहीं पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

See also  जयमाला के समय दूल्हे ने किया दुल्‍हन को किस, फिर दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे.... बैरंग लौटी बारात

हत्या का कारण

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है,आरोपी सुनील अपनी पत्नी पर शक करता था, इस कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया है, हालांकि जांच के बाद ही स्थिति का खुलासा पूर्ण रूप से स्पष्ट हो सकेगा, फिलहाल सुनील का मेरठ में उपचार चल रहा है, साथ ही महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...