गुवाहाटी। असम-मिजोरम सीमा से लगे कछार जिले में पिछले महीने हुए खूनी संघर्ष में शहीद हुए छह पुलिसकर्मियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मरणोपरांत मुख्यमंत्री विशेष सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। शनिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य सरकार हमले में गंभीर रूप से घायल हुए कछार जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक निंबालकर वैभव चंद्रकांता और चार अन्य पुलिसकíमयों को भी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित करेगी।
मरणोपरांत पुरस्कार पाने वालों में सब इंस्पेक्टर स्वपन कुमार राय, हवलदार श्याम सुंदर दुसाद, कांस्टेबल समसुज्जमां बरभुइया, लिटन सुकलाबैद्य, मजरुल हक बरभुइया और नजरुल हुसैन शामिल हैं।मुख्यमंत्री के उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वाले अन्य लोगों में पुलिस आयुक्त कार्यालय, गुवाहाटी के इंस्पेक्टर मुकुल काकोटी, बिश्वनाथ जिले के इंस्पेक्टर सत्येन सिंह हजारी, सब इंस्पेक्टर मब्लिक ब्रह्मा और कार्बी आंगलांग के कांस्टेबल बोरसिंह बे शामिल हैं।