नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर : ककोड़ पुलिस ने छह जनवरी को आर्म्स एक्ट के तहत एक आरोपित को गिरफ्तार कर अस्थायी जेल में बंद किया था। बंदी बुधवार दोपहर फरार हो गया। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव दरियापुर स्थित शैंफोर्ड स्कूल में चल रही अस्थायी जेल में बंदी रक्षकों से नजर बचा कर बंदी भागा है। बंदी के भागने के बाद जेल प्रशासन व पुलिस घटना को छिपाए रही लेकिन गुरुवार को अचानक बात बाहर आ गई। जेल अधीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज करवा दी है, इसके बाद पुलिस टीम उसकी तलाश में जुट गई है। जेल अधीक्षक ओपी कटियार ने बताया कि छह जनवरी काे थाना ककोड़ पुलिस द्वारा जावेद निवासी सोमना रोड 20 फुटा थाना पहासू को थाना ककोड़ पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत अस्थायी जेल लाया गया था। अस्थायी जेल दरियापुर स्थित शैंफोर्ड स्कूल में बनाई गई थी। कोरोना की वजह से जेल आने वाले बंदियों को शुरुआत में यहीं रखा जाता है।
बुधवार शाम को जावेद अचानक गायब हो गया। शाम को जब गिनती हुई तो बंदी नहीं मिला। अस्थायी जेल परिसर में उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। टीम भेज कर उसके गांव में भी पता कराया लेकिन जावेद घर भी नहीं पहुंचा। जेल से बंदी के फरार होने का पता चला तो हड़कंप मच गया। एसपी सिटी, सीओ व थाना पुलिस तुरंत पहुंच गई। हर संभव जगह तलाश कराया लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बतायाकि जेल अधीक्षक की तहरीर पर बंदी के भाग जाने का मुकदमा थाना कोतवाली देहात में दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश के लिए थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच को लगा दिया है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। हालांकि पुलिस ने चारों तरफ भागे हुए बंदी के तलाश में विफल होने पर बंदी के भागने की सूचना लीक हो गई। जेल प्रशासन ने पुलिस को भी गुरुवार को तब बताया जब बंदी हाथ नहीं लग सका।