नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर। अनूपशहर व नरौरा के बाद अब अहार में भी कार्तिक पूर्णिमा मेला नहीं लगेगा। गंगाघाट पर श्रद्धालुओं को आने से रोकने के लिए पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। मेला कमेटी ने यह निर्णय श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लिया है। वहीं, मेले का आयोजन न होने से श्रद्धालुओं के साथ दुकान लगाने वाले लोगों में मायूसी छा गई।
कार्तिक पूर्णिमा से पूर्व मां अवंतिका देवी गंगा घाट और सिद्ध बाबा मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर-दराज के श्रद्धालु गंगा स्नान कर परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना करते है। साथ ही मेले में काफी संख्या में स्थानीय के साथ पड़ोसी जनपदों के व्यापारी दुकान लगाते है। जिससे मेले की सुदंरता को चार चांद लग जाते है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते शासन के निर्देश पर कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन न करने का फैसला लिया है। थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि गंगा घाट के आसपास किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गंगाघाट पर लोगों को आने से रोकने के लिए बैरियर लगाए गए है। साथ ही पुलिसबल तैनात कर ड्यूटी लगा दी गई है। इसके बावजूद किसी व्यक्ति ने प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश किया तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने इस बार घर पर ही लोगों से धार्मिक अनुष्ठान कार्य करने की अपील की।