Home प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आंदोलन को मजबूर एनटीपीसी कार्यपालक |
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

आंदोलन को मजबूर एनटीपीसी कार्यपालक |

Share
Share

ग्रेटर नोएडा / दादरी : एनटीपीसी के अखिल भारतीय कार्यपालक संघ NEFI द्वारा आहूत 48 घंटे के उपवास का आज दूसरा दिन है , जिसमे नेफी के अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय और महासचिव श्री वी के शर्मा उपवास पर के कॉर्पोरेट मुख्यालय नॉएडा के ऑफिस के सामने बैठे हैं, एनटीपीसी दादरी कार्यपालकों की कई लंबित एवं महत्वपूर्ण मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है , कल आंदोलन के पहले दिन पूरे देश के एनटीपीसी दादरी प्लांट के कर्मचारियों ने गेट पर एकत्रित होकर अपनी मांगे रखीं , एनसीआर के कई प्लांट के कार्यपालक बड़ी संख्या में अपने सचिव और अध्यक्ष के स्वास्थ्य की जानकारी लेने नॉएडा पहुँच रहे हैं. एनटीपीसी कार्यपालक प्रेजिडेंट और महासचिव के नेतृत्व में आंदोलित हैं और उन्होंने २१ और २२ को सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है , और उसके बाद भी यदि सरकार और एनटीपीसी प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानता है तो वे ४ जून से हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी परणितिस्वरुप पुरे देश में गंभीर बिजली संकट उत्पन्न हो सकता है.

नेफी एक जिम्मेदार संस्था है और इससे सम्बद्ध कार्यपालक 24X7 अपनी सेवाओं को देने के लिए तत्पर हैं , गर्मी के मौसम को देखते हुए नेफी ऐसे किसी भी कदम को नहीं उठाना चाहती जिस से देशवासियों और जनजीवन पर व्यापक असर हो इसको देखते हुए प्रथम चरण में सिर्फ उपवास रखकर सांकेतिक आंदोलन किया जा रहा है |

Whois Database Uk

See also  शाइस्ता-गुड्डू के बाद अब अतीक का गुर्गा साबिर भी भगोड़ा घोषित, पुलिस ने घर पर चिपकाया नोटिस
Share
Related Articles