Home Breaking News आंध्र प्रदेश में कोरोना मरीजों के शव उठाए जेसीबी मशीन से, घटना का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
Breaking Newsआंध्र प्रदेशराज्‍य

आंध्र प्रदेश में कोरोना मरीजों के शव उठाए जेसीबी मशीन से, घटना का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

Share
Share

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के नेल्लोर में कोरोना मरीजों के शव को दफनाने के लिए जेसीबी (JCB) के इस्तेमाल किए जाने का वीडियो वायरल हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। नेल्लोर के एसडीएम हुसैन साहेब ने घटना पर कहा कि हमने मामले का संज्ञान लिया है। घटना की जांच की जा रही है।

इससे पहले श्रीकाकुलम (Srikakulam ) जिले में कोरोना मरीज के शव को अंत्येष्टि के लिए JCB से ले जाया गया था। तब आंध्र प्रदेश सरकार की जमकर आलोचनाएं हुई थीं। तेलुगू देसम पार्टी (Telugu Desam Party, TDP) के प्रवक्ता के पट्टाभिरम (K Pattabhiram) ने आंध्रप्रदेश सरकार को असफल करार दिया था। टीडीपी ने केंद्र से इस मामले में दखल दने की मांग की थी। टीटीपी ने केंद्र से आग्रह किया था कि राज्य में महामारी रोकथाम संबंधित सभी आवश्यक कदमों को उठाने को लेकर मुख्यमंत्री को निर्देश दिया जाए।

पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी घटना का वीडियो ट्वीट कर राज्य सरकार के रवैये पर सवाल उठाए थे। इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने ट्वीट कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही थी। श्रीकाकुलम जिले के कलेक्टर जे निवास ने आदेश जारी करके दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था जबकि बाकी कर्मचारियों की भूमिका की जांच के आदेश जारी किए थे।

See also  कौशांबी में अध्यापक को भूमि विवाद में दौड़ाकर मारी गोली...
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...