काफी विवादों के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार फिल्म पद्मावत की प्रदर्शन की तारिक आज मतलब 25 जनवरी फिक्स की गई थी, और आज देश के हर प्रान्त के सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच कोई अराजक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे दे, इसके लिए प्रशासन ने पुलिसफ़ोर्स व पीएससी को को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया हुआ है। वही राजधानी दिल्ली से सटे नॉएडा के पॉश इलाके, मॉल, सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स स्थानों व उनके भीतर पुलिस का भारी फ़ोर्स तैनात किया गया है। और स्थिति की पल-पल की जानकारी उच्चधिकारिओं को दे रहें हैं।
तस्बीरों में आप देख सकते है, नॉएडा के हर वो जगह जहां सबसे ज्यादा बिजी एरिया, सिनेमाघर, और मल्टीप्लेक्स स्थानों पर पुलिस अपना पहरा दे रही है। और किसी भी अराजक तत्व की हर कोशिश नाकाम साबित करने के लिए तत्परता से ड्यूटी निभा रहे हैं। फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन के दौरान कोई अनहोनी न हो इसलिए जिले की पुलिस के साथ-साथ बाहर से भी पीएससी को बुलाया गया है। और जरूरत पड़ने पर डिमांड भी की है।
वही पुलिस अधिकारिओं की माने तो जिले में हर जगह सिनेमाघरों, व्यस्त एरिया, मल्टीप्लेक्स स्थानों को और उनके अंदर भी पुलिस बल को तैयत किया गे जोकि हमे हर पल की स्थिति से की सुचना दे रहा है। वही हमने जिले की पुलिस बल के साथ बाहर से भी पीएससी की डिमांड की है। ताकि हम किसी भी अप्रिय घटना को टाल सके और स्थिति को संभाल सके।