Home Breaking News आखिरकार पद्मावत सिनेमाघरों में शांतिपूर्ण तरीके से हुई रिलीज़
Breaking Newsराष्ट्रीयसिनेमा

आखिरकार पद्मावत सिनेमाघरों में शांतिपूर्ण तरीके से हुई रिलीज़

Share
Share
काफी विवादों के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार फिल्म पद्मावत की प्रदर्शन की तारिक आज मतलब 25 जनवरी फिक्स की गई थी, और आज देश के हर प्रान्त के सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच कोई अराजक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे दे, इसके लिए प्रशासन ने पुलिसफ़ोर्स व पीएससी को  को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया हुआ है। वही राजधानी दिल्ली से सटे नॉएडा के पॉश इलाके, मॉल, सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स स्थानों व उनके भीतर पुलिस का भारी फ़ोर्स तैनात किया गया है। और स्थिति की पल-पल की जानकारी उच्चधिकारिओं को दे रहें हैं।  
 
 
तस्बीरों में आप देख सकते है, नॉएडा के हर वो जगह जहां सबसे ज्यादा बिजी एरिया, सिनेमाघर, और मल्टीप्लेक्स स्थानों पर पुलिस अपना पहरा दे रही है। और किसी भी अराजक तत्व की हर कोशिश नाकाम साबित करने के लिए तत्परता से ड्यूटी निभा रहे हैं। फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन के दौरान कोई अनहोनी न हो इसलिए जिले की पुलिस के साथ-साथ बाहर से भी पीएससी को बुलाया गया है। और जरूरत पड़ने पर डिमांड भी की है। 
 
वही पुलिस अधिकारिओं की माने तो जिले में हर जगह सिनेमाघरों, व्यस्त एरिया, मल्टीप्लेक्स स्थानों को और उनके अंदर भी पुलिस बल को तैयत किया गे जोकि हमे हर पल की स्थिति से की सुचना दे रहा है। वही हमने जिले की पुलिस बल के साथ बाहर से भी पीएससी की डिमांड की है। ताकि हम किसी भी अप्रिय घटना को टाल सके और स्थिति को संभाल सके।

Newly Registered Domain Names

See also  कोरोना और लॉकडाउन की भेंट चढ़ी मजदूर की जान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...