Home Breaking News आखिर क्यों अपनी माँ और बहन को उतारा मौत के घाट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

आखिर क्यों अपनी माँ और बहन को उतारा मौत के घाट

Share
Share

दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा।  लापता बेटे ने ही की थी अपनी माँ और बहन की हत्या। …… बनारस से किया आरोपी को गिरफ्तार। .. पढ़ाई करने को लेकर डाटती थी आरोपी को उसकी माँ 

 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2  में एक माँ और उसकी मासूम बेटी की बेरहमी से बैट से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है । 4 तारीख की रात 10 से 11 बजे की यहे घटना है। महिला की उम्र 42 साल है। प्रखर उर्फ राघव की उम्र 16 साल है। पुलिस के आला अधिकारियो की माने तो आरोपी प्रखर ने ही अपनी माँ और बहन की हत्या की थी हत्या के बाद आरोपी ने सोसाइटी के बाहर से टैक्सी लेकर दिल्ली से चंडीगढ़ गया वही से शिमला वे फिर दिल्ली हुए हुए बनारस पहुंच गया जहा से पुलिस ने आरोपी को मोबाइल फोन की सर्विसलांस की मदद से पकड़ लिया पुलिस के आला अधिकारियो का कहना है की आरोपी से पढ़ाई के लिए कहती थी उसकी माँ जिसके प्रसासन होकर आरोपी ने इस जघन हत्या को अन्जाम दिया था पुलिस पहले ही हत्या में इस्तमाल किर्किट बेट वे एक केची वे पीजा कटर को बरामद कर चुकी है  

उसने देखा था अपने बेटे का अच्छे भविष्य का सपना जिसके चलते वहे चाहती थी की उसका बेटा सही पढ़ाई करे ताकि वहे आगे चलकर अपने पैरो पर खड़ा होकर अपने परिवार सहित देश का नाम रोशन करेगा लेकिन उसको क्या पता था की जिस बेटे के अच्छे भविष्य के लिए वहे अपने बेटे को कहती है वही बेटा अपनी ही सगी माँ वे बहन का हत्यारा बन जायेगा जी हां यहे सुनकर सायद आप को यकीन नहीं हो रहा होगा तो ध्यान से देखिये की कैसे एक कलयुगी बेटा बन गया हत्यारा दरसल ग्रेटर नॉएडा के बिसरख कोतवाली एरिया के गौर सिटी में हुई माँ बेटी की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है की बीती 4 दिस्मबर को गौरसिटी के 1 एवेन्यू  के फ्लैट नंबर 1446 में अंजलि अग्रवाल वे उनकी 12 साल की बेटी मणि कनिका की हत्या कर उनका शव उन्ही के फ्लेट में मिला था पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर अपनी जांच सुरु करते हुए पाया की मृतक महिला का 15 साल का बेटा प्रखर उर्फ़ राघव अग्रवाल मिसिंग है पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई तो पाया की हत्या में इस्तमाल किर्किट बेट वे एक केची और पीजा कटर सहित एक जोड़ी कपड़े मृतक महिला के बाथरूम से मिले थे जिसपर पुलिस ने अपनी जांच दायरा बढ़ाया तो पाया की मिसिंग बेटा घटना वाली रात को लिफ्ट से होते हुए सोसाइटी से बाहर जा रहा है मिसिंग बेटे के जाते हुए तीसरी आँख कहे जाने वाले सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर अपनी जांच को आगे बढ़ा और मिसिंग बेटे के फोन को सर्विसलांस पर लगा दिया 

See also  वर्दी में घूमता था 8वीं पास नटवरलाल; बरेली में महिला सिपाही से किया रेप, 30 लाख का लोन लेकर खरीदी लग्जरी कार

 

पुलिस के आला अधिकारियो का कहना है की आरोपी प्रखर उर्फ़ राघव अग्रवाल वारदात के बाद घर में रखे पैसे लेकर एक टैक्सी लेकर पहले दिल्ली जाता है जहा से वहे चंडीगढ़ जाता है जहा से वहे फिर शिमला वे शिमला से वहे फिर से वापस चंडीगढ़ आ जाता है जहा से वहे रांची जाने  ट्रैन में बैठ जाता और अगली सुबहा वहे मुगलसराय रेलवेस्टेशन पर उत्तर जाता है जहा से वहे ट्रैन से बनारस पहुंच जाता है पुलिस भी तबतक सर्विसलांस की मदद से राघव की लोकेशन पता कर लेती है जिसपर पुलिस समय ने गवाते हुए राघव को पकड़ लेती है और जब उससे घटना वारे में जानकारी करती है तो पुलिस भी राघव की बाते सुनकर सन्न रह जाती है जिसपर पुलिस राघव को गिरफ्तार कर ग्रेटर नॉएडा ले आती है 

  पुलिस के आला अधिकारियो का कहना है की आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया है की वहे अपने माँ के दुवारा पढ़ाई के लिए कहे जाने से काफी कुण्ठित हो गया था जिसके चलते उसने इस हत्या को अन्जाम देने की सोच ली थी जिस समय वहे अपनी माँ की हत्या कर रहा था उस समय उसकी छोटी बहन मणि कनिका जाग गयी थी जिससे वहे काफी डर गया था जिसके चलते उसने अपने छोटी बहन की भी हत्या कर दी थी ताकि किसी को हत्या का पता नहीं चले लेकिन आरोपी की करतूत छुप नहीं सकी और पुलिस ने आरोपी को बनारस से गिरफ्तार कर  आरोपी को जेल भेज दिया है

Affordable Web Development Company

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...