लखनऊ। आजम खां की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। गुरुवार को उन्हें एक लीटर की दर से ऑक्सीजन दी गई। मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि आजम खां की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। बुधवार को आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल दिए गए हैं। उनका सिटी स्कैन भी कराया गया, जिसमें संक्रमण मिला है। इस वजह से उन्हें वार्ड में रखकर इलाज किया जाएगा। सपा सांसद के बेटे अब्दुल्ला का स्वास्थ्य भी ठीक है।