Home Breaking News आज़ादी से लेकर अबतक स्कूल से महरूम है, गांव अठोली
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

आज़ादी से लेकर अबतक स्कूल से महरूम है, गांव अठोली

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रदेश में शिक्षा के स्तर को आगे ले जाने की बात कही जाती है, कहा जाता है कि प्रदेश के हर गांव में शिक्षा का मंदिर यानी प्राइमरी स्कूल मौजूद है। पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आज भी एक गांव ऐसा है जहां गांव के बच्चों के पढ़ने के लिए प्राइमरी स्कूल तक नहीं है, गांव के लोगों का कहना है कि आजादी से लेकर आज तक गांव में कोई भी प्राइमरी स्कूल नहीं बना है। गांव अठोली के बच्चे दो किलोमीटर दूर दूसरे गांव में पढ़ने जाते हैं, गांव के लोगों व ग्राम प्रधान के साथ मिलकर लगातार 4 साल के कड़े प्रयास व मेहनत के बाद अब गांव में होगा प्राइमरी स्कूल।

बता दे बुलंदशहर तहसील का गांव अठोली शहर के बेहद नजदीक होने के बावजूद गांव में आजादी से लेकर आज तक कोई भी प्राइमरी स्कूल नहीं बना हैै, गांव की आबादी तकरीबन 4 हजार है, गांव के मासूम बच्चे मीलों पैदल चलकर शिक्षा ग्रहण करने दूसरे गांव में जाते हैं, कड़ी मेहनत और तमाम जद्दोजहद के बाद आखिरकार ग्राम प्रधान ने सरकार की मदद लेते हुए प्राइमरी स्कूल का सेक्शन करा दिया है और काम भी जोरों से चल रहा है। ग्राम प्रधान का कहना है कि जो भी ऐसे गांव हैं जहां पर शिक्षा का मंदिर यानी कि स्कूल नहीं है वह लोग अपने गांव में स्कूल होने का सपना बिल्कुल पूरा कर सकते हैं, बस उनको थोड़ी सी मेहनत करते हुए अपने गांव की तस्वीर सरकार की नजरों में लानी है सरकार उसके बाद यकीनन गांव में मदद पहुंचाई जाएगी। फिलहाल गांव में सभी लोग खुश हैं और इंतजार कर रहे हैं उस दिन का जब गांव में प्राइमरी स्कूल बनकर तैयार होगा और गांव के बच्चे गांव में रहते हुए ही शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे और भविष्य में अपने और अपने माँ बाप के सपने पूरे करते हुए, अपने पैरों पर भी खड़े हो पाएंगे।

See also  महागठबंधन के लिए एक अच्छा संकेत, सपा करेगी बिहार विधानसभा चुनाव में...
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...