ग़ाज़ियाबाद से अंकुर अग्रवाल
महामारी के चलते लॉकडाउन लगने के बाद सारे शिक्षक संस्थान बंद थे जिसके बाद अब अनलॉक शुरू होने पर 15 अक्टूबर से स्कूल खोले जाने का आदेश दिया गया था वहीं अब गाजियाबाद में भी स्कूल खोल दिए गए और आज 19 तारीख से गाजियाबाद के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को खोला गया जिसके बाद गाजियाबाद के एक सरकारी अस्पताल में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे बच्चों के बीच पहुंचे और कोरोना महामारी से जुड़ी विशेष जानकारी बच्चों से साझा की साथ ही मांस पहनना सैनिटाइजर और 2 गज की दूरी के लेकर भी उन्होंने बच्चों को जानकारी दी साथ ही जिलाधिकारी ने बच्चों से उनके लॉकडाउन के अनुभव को भी जाना हालांकि अभी 50 पर्सेंट तक ही बच्चों को स्कूल आने की अनुमति है जिसके चलते स्कूलों में बच्चों की तादाद बेहद कम है जिसके बारे में भी जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बच्चों से बात की और पूछा कि क्या दोस्तों की कमी भी उन्हें खल रही है तो बच्चों ने भी इस बारे में जिलाधिकारिक्स से खुलकर बात की ।।