Home Breaking News आज छंट जाएंगे सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बची परीक्षाओं पर से संशय के बादल
Breaking Newsदिल्लीराज्‍यराष्ट्रीयशिक्षा

आज छंट जाएंगे सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बची परीक्षाओं पर से संशय के बादल

Share
Share

नई दिल्ली। सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बची परीक्षाओं सहित जेईई मेंस और नीट की जुलाई में प्रस्तावित परीक्षाओं को लेकर सोमवार को संशय खत्म हो सकता है। अभिभावकों के दबाव और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय पहले ही परीक्षाओं को टालने के संकेत दे चुका है, लेकिन अब इस पर अंतिम मुहर लग सकती है। वैसे भी एक जुलाई से प्रस्तावित सीबीएसई की परीक्षाओं को लेकर मंत्रालय को निर्णय लेना है, क्योंकि परीक्षाओं के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है।

परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई से 23 जून तक जवाब मांगा है

मंत्रालय के लिए परीक्षाओं को लेकर सोमवार को कोई निर्णय लेना इसलिए भी जरूरी माना जा रहा है, क्योंकि सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बची परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका लंबित है। जिसमें अभिभावकों ने संक्रमण को देखते हुए परीक्षाओं को न कराने की मांग की है। इस मामले में कोर्ट ने सीबीएसई से 23 जून तक जवाब मांगा है।

परीक्षाओं के अलावा दूसरे विकल्पों का जिम्मा एचआरडी मंत्रालय पर छोड़ा गया है

सूत्रों की मानें तो इस बीच स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय के साथ भी चर्चा हो चुकी है। जिसमें परीक्षाओं के अलावा दूसरे विकल्पों को आजमाने की बात कही गई है। हालांकि विकल्प क्या होंगे, इसका जिम्मा मानव संसाधन विकास मंत्रालय पर छोड़ा गया है। इस बीच मंत्रालय उन सभी विकल्पों को लेकर काम कर रहा है, जो संभव है और छात्रों का भी इसमें कोई नुकसान न हो। इनमें फिलहाल उन्हें प्री-बोर्ड या आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक देकर अभी प्रमोट करना है। साथ ही यदि किसी को कम अंक मिलने की आशंका है, तो उन्हें बाद में परीक्षा का एक मौका दिया जाएगा। जिसमें शामिल होकर वह अपने अंक सुधार सकते है। फिलहाल इन विकल्पों पर अभी अंतिम मुहर लगना बाकी है।

See also  शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, युवती ने सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट

निशंक ने कहा था- कोरोना के चलते छात्रों की सुरक्षा मेरे लिए सर्वोपरि है

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पिछले दिनों ही मौजूदा परिस्थितियों में परीक्षाओं को लेकर संदेह जताया था जिसमें उन्होंने कहा था कि छात्रों की सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है। जो भी फैसला होगा, वह उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Bharti Airtel और Tata Group के DTH बिजनेस का अब नहीं होगा मर्जर, खत्म हुई बातचीत

नई दिल्ली: भारती एयरटेल और टाटा समूह ने अपने डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कारोबार भारती...

Breaking Newsखेल

मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, भाई हसीब ने दर्ज कराई FIR

अभी कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर...