पटना। बिहार में आज रैलियों का दिन है। आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की दो रैलियां हैं। इमामगंज, ओबरा, बेलागंज व कुर्था में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की चार रैलियां हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) कहलगांव, भभुआ, जगदीशपुर, शाहपुर, बड़हरा व संदेश में रैलियां करेंगे। बीजेपी की ओर से उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Dy.CM Sushil Modi) का रोड शो मोहनिया, डिहरी व आरा में है। नित्यानंद राय मनिहारी, वैशाली, अघौरा, सिरदला, रजौली व उजियारपुर में तो बिहार चुनाव में बीजेपी के प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सिवान के गोरियाकोठी में जनता से रूबरू होंगे। आज मार्क्सवदी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी करने जा रही है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) एवं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) भी अपनी बात रखेंगे। बिहार में आज की चुनावी गतिविधियों की पल-पल की जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ।
LIVE Bihar Election Updates:
08.55 बजे: आज बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की दो रैलियां हैं।
08.30 बजे: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इमामगंज, ओबरा, बेलागंज व कुर्था में चार रैलियाें को संबोधित करेंगे।
08.00 बजे: तेजस्वी यादव कहलगांव, भभुआ, जगदीशपुर, शाहपुर, बड़हरा व संदेश में रैलियां करेंगे।
07.30 बजे: बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस सिवान के गोरियाकोठी में रैली करेंगे।
07.00 बजे: आज सीपीएम अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी।