Home Breaking News आज भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन ने गौतम बुध नगर के जिला अध्यक्ष अनित कसाना के नेतृत्व में भारत सरकार का पुतला फूंका
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

आज भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन ने गौतम बुध नगर के जिला अध्यक्ष अनित कसाना के नेतृत्व में भारत सरकार का पुतला फूंका

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। आज तीन कृषि बिल कानून को लेकर पिछले 6 माह से किसान बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं आज भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन ने गौतम बुध नगर के जिला अध्यक्ष अनित कसाना के नेतृत्व में कैंप कार्यालय दनकौर नोएडा महानगर अध्यक्ष परविंदर अवाना नोएडा में, दादरी, जेवर गौतम बुध नगर के सभी गांव के चौराहों पर भारत सरकार का पुतला फूंका और काले झंडे दिखाकर आज का दिन 26 मई काला दिवस के रूप में मना कर विरोध प्रदर्शन किया जिला अध्यक्ष अनित कसाना ने कहा यह तानाशाही सरकार किसानों पर तीनों बिलों को लाकर किसानों पर अत्याचार कर रही है पूरे भारत के किसान पिछले 6 माह से दिल्ली पहुंच कर अपना विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं लेकिन मोदी सरकार ने रोडो पर गड्ढे खोदकर बड़ी-बड़ी वेरीकेट कर रोडो पे कीले गाड़ दी कटीले तार लगा दिए किसानों को रोड पर रहने को मजबूर कर रखा है किसानों से मोदी सरकार द्वारा कोई वार्ता नहीं हो रही यह तानाशाही सरकार किसानों के साथ अच्छा नहीं कर रही मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया अब तक करीब 200 किसान बॉर्डर पर शहीद हो चुके हैं पूरा देश में कोराना जैसी महामारी से हाहाकार मचा पड़ा है हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन मैं दवाई अन्य उपकरण उपलब्ध नहीं है अगर कोई सुविधा मिलती भी है तो उसके 10 गुना रेटों में वह बिक रही है जो कालाबाजारी हो रही है शासन-प्रशासन उसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है गरीब जनता व किसान मारे जा रहे हैं किसानों के गेहूं सरकारी मंडियों पर नहीं खरीदे जा रहे हैं किसान वहां पर गेहूं ले जाता है तो बताते हैं कि बारदाना नहीं है जितना खरीद का हमें आदेश था उतना हम लोग खरीद चुके हैं किसानों को मंडियों के सचिव झूठ बोलकर बहका रहे हैं जिन पर केंद्र सरकार व भारत सरकार कुछ नहीं कह रहा इस मौके पर मेरठ मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र नागर, नोएडा महानगर अध्यक्ष परविंदर अवाना, मनोज शर्मा, सुंदर नागर, सुभाष सिलारपुर, भिकारी प्रधान, गजेंद्र नागर,अंकुर शर्मा,अजब प्रधान, सदर तहसील अध्यक्ष विनोद शर्मा ब्रहम शर्मा इंद्रेश, पंकज शर्मा, बबली अंबावता, बिरजू अवाना, गोपाल अवाना, राहुल अवाना, निंदर, चौधरी बाबा फोवन अवाना, बिजी चौधरी, विक्रम अवाना, सोनू चौधरी, बिल्लू बवाना, जयचंद, सुमित अवाना, भोला, छंगा, बॉबी अवाना, लक्की, सुनील अवाना, सागर अवाना ,संजय नागर, दादरी तहसील अध्यक्ष फिरे राम तोगड़ आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे

See also  चारधाम यात्रा पिछले सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कही ये बात
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...