Home Breaking News आज हैं रानी मुखर्जी का जन्मदिन, शानदार कैमियो किया था इन पांच फिल्मों में
Breaking Newsमनोरंजन

आज हैं रानी मुखर्जी का जन्मदिन, शानदार कैमियो किया था इन पांच फिल्मों में

Share
Share

नई दिल्लीl रानी मुखर्जी का आज जन्मदिन हैl आज उनके लिए विशेष दिन हैl ऐसे मौके पर हम आपके लिए उनकी पांच शानदार कैमियो लेकर आए हैंl जिनके चलते वह काफी लोकप्रिय हुई थीl रानी मुखर्जी बॉलीवुड में एक जाना माना नाम हैl उन्होंने कई शानदार फिल्में की हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती थीl वह लोगों का मनोरंजन करना जानती हैl

हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि रानी मुखर्जी ने कई फिल्मों में कैमियो भी किया है और उनके यह रोल काफी पसंद किए गए थेl हम आपके लिए उनके जन्मदिन पर कुछ कैमियो की लिस्ट लेकर आए है, जो आपको काफी पसंद आएंगेl

ओम शांति ओम 

2007 में आई शाहरुख खान के फिल्म ओम शांति ओम में रानी मुखर्जी में एक गाने में स्पेशल परफॉर्मेंस किया थाl इस गाने पर और भी बॉलीवुड के कई कलाकारों ने परफॉर्म किया थाl

कल हो ना हो

शाहरुख खान की इस फिल्म में भी रानी मुखर्जी का रोल थाl उन्होंने माही वे गाने पर डांस किया था। उनका यह गाना कैफ लोकप्रिय हुआ थाl

कभी खुशी कभी गम

यह फिल्म सभी की पसंदीदा थीl इस फिल्म में भी उन्होंने कैमियो किया थाl वह शाहरुख खान के ऑपोजिट नजर आई थीl यह गाना भी काफी पसंद किया गया थाl इस फिल्म में ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका थीl

सांवरिया

यह फिल्म रणबीर कपूर और सोनम कपूर की डेब्यू फिल्म थीl इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक गाना किया थाl गाने के बोल छबीला थेl

 

लक बाई चांस

See also  महामारी के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, प्रधानमंत्री मोदी के नाम से पहली पूजा

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म लक बाई चांस में फरहान अख्तर की अहम भूमिका थीl वहीं रानी मुखर्जी ने भी इसमें एक कैमियो किया थाl उनकी भूमिका काफी पसंद की गई थी।

रानी मुखर्जी ने फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली हैl इसके अलावा उन्होंने मर्दानी फिल्म से वापिस फिल्मी दुनिया में कदम भी रखा थाl वह आज भी कई फिल्मों में काम कर रही हैl

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...