Home Breaking News आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में
Breaking Newsजम्मू और कश्मीरराज्‍यराष्ट्रीय

आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में

Share
Share

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच रविवार एक मुठभेड़ शुरू हो गई है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डिटेल के अनुसार, सुरक्षा बलों के पास कुलगाम के सिघनपोर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खास जानकारी थी।

जैसे ही पुलिस और सेना की संयुक्त टीम उस स्थान पर पहुंची जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

पुलिस ने कहा, “कुलगाम के सिघनपोर इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं।”

सेना ने कहा, “जम्मू और कश्मीर पुलिस ने सूचना के आदार पर तड़के संयुक्त अभियान चलाया गया। इलाके की घेराबंदी कर ली गई। ऑपरेशन अभी जारी है।

See also  तीन दसक बाद घर आएंगे भाईजान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...