गाजियाबाद: गाजियाबाद में 36 घण्टे से लगातार हो रही बारिश के कारण कविनगर थाने इलाके के नेशनल हाई वे 24 पर स्थित आदित्य वर्ल्ड सिटी की आदित्य अर्बन होम सोसाइटी की दीवार गिरी सोसाइटी के अंदर पानी भी भरा । करीब 144 परिवार खतरे में हैं।
गाज़ियाबाद के नेशनल हाईवे 24 पर स्थित अदित्य सिटी में अर्बन होम्स सोसाइटी है।इस सोसाइटी में कुल 144 फ्लैट हैं। सोसायटी में रहने वाले लोगों का आरोप है ।कि इसके चारों तरफ पिछले 4 महीने से लगातार पानी भरा हुआ है। जिसके कारण सोसाइटी की पूरी बिल्डिंग को बेहद खतरा बना हुआ है और फिलहाल पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण सोसाइटी की एक दीवार भरभरा कर नीचे गिर गई है ।गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ बारिश के कारण ज्यादातर लोग अपने घरों के अंदर मौजूद थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
इन फ्लैट में रहने वाले लोगों का आरोप है कि इस जलभराव की शिकायत सोसाइटी के जिम्मेदार लोगों तक कई बार की जा चुकी है। लेकिन उसके बावजूद भी इस तरह किसी का कोई ध्यान नहीं है। जिस तरह से यहां की स्थिति बनी हुई है ।निश्चित तौर पर इस पूरी इमारत को बेटा खतरा बना हुआ है। जब से यह दीवार गिरी है तब से यहां रहने वाले लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर स्थानीय लोगों का कहना है ।कि अवधेश की शिकायत यह सभी लोग जिला प्रशासन के जरिए शासन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे या फिर उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।