Home Breaking News आम्रपाली के घर ख़रीदारों  ने गोल्फ होम्स किंग्सवुड साइट पर एक हवन एवं पूजन किया ।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍यरियल एस्टेट

आम्रपाली के घर ख़रीदारों  ने गोल्फ होम्स किंग्सवुड साइट पर एक हवन एवं पूजन किया ।

Share
Share

ग्रेटर नोएडा । आज आम्रपाली के घर ख़रीदारों  ने गोल्फ होम्स किंग्सवुड साइट पर एक हवन एवं पूजन का आयोजन किया गया,  जिसमें सुप्रीम कोर्ट से आम्रपाली कोर्ट रीसिवर श्री आर वैंकट रामानी , एन॰बी॰सी॰सी॰ के डायरेक्टर श्री आर के अग्रवाल और प्रोजेक्ट मैनेजर श्री जैन और वीरेन्द्र कंस्ट्रक्शन के पदाधिकारी उपस्थित थे,  आज से हम सभी घर ख़रीदारों एक बार फिर से  उम्मीद की किरण दिखाई दे रही हैं कि हम सभी को अपना सपनों का आशियाना मिल सकता है

इस सपनों के आशियाने को पाने के लिए सभी आम्रपाली के घर ख़रीदार पिछले 10 सालों से जद्दोजहद कर रहे थे और घर के किराए और ई॰एम॰आई॰ की दोहरी मार में फ़ेसे हुए है। आज सभी घर ख़रीदारों ने पूजा अर्चना कर सभी विघ्न हरने के लिए भगवान से प्रार्थना की।

आम्रपाली घर ख़रीदार रश्मि पाण्डेय ने बताया, जैसा कि सभी को ज्ञात है कि आम्रपाली के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पांच परियोजनाओं पर अगस्त-सितंबर से काम शुरू होने की उम्मीद है और जिसके लिए टेंडर भी जारी हो चुके हैं, और तीन परियोजनाओं में काम चालू भी गया है यह हम सभी आम्रपाली घर ख़रीदारों के लिए एक बहुत बड़ी राहत की खबर है जिससे आज हम ख़रीदारों के सपनो को पंख मिल गए है।

आम्रपाली घर ख़रीदार आदित्य अवस्थी ने बताया की लम्बे वर्षों के हम सभी घर ख़रीदार इंतेज़ार कर रहे थे, लेकिन जब आज काम शुरू होने वाला है इसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देते है।

आम्रपाली घर ख़रीदारों में टी के पाठक , योगेश कुमार त्यागी , आदित्य अवस्थी , रश्मि पाण्डेय, भास्कर भसीन, अरुण कुमार , दिलीप, एस एम श्रीवास्तव , डी॰ बी॰ सिंह आदि उपस्थित थे।

See also  दूसरे दिन भी जारी पीएस-1 का जलवा, विक्रम वेधा और ब्रह्मास्त्र को मिला वीकएंड का फायदा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...