नोएडा। आम आदमी पार्टी गौतमबुद्धनगर कार्यकारणी के पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधि के बंगले में सेक्स रैकेट चलने का आरोप लगाते हुए सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रदेश के राज्यपाल के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय नोएडा में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जिला महासचिव और पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने कहा कि आम आदमी पार्टी राज्यपाल के माध्यम से मांग करती है कि सेक्स रैकेट चलवाने वाले जनप्रतिनिधि की निष्पक्षता से जांच कराई जाए और पता किया जाए कि यह और कहां-कहां सेक्स रैकेट चलवा रहा था।