Home Breaking News इंग्लैंड के धुरंधर गेंदबाज सीरीज से बाहर, विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने जानिए जेम्स एंडरसन पर क्या कहा
Breaking Newsखेल

इंग्लैंड के धुरंधर गेंदबाज सीरीज से बाहर, विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने जानिए जेम्स एंडरसन पर क्या कहा

Share
Share

लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच यहां के लॉर्ड्स में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। इससे पहले भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के खिलाड़ी चोट की वजह से मुकाबले स बाहर हैं। इसी को लेकर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो ने स्वीकार किया कि अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के बिना टेस्ट मैच खेलने का विचार तक अच्छा नहीं लगता है।

बेयरेस्टो का मानना है कि उन्हें ब्रॉड और एंडरसन की चोट की स्थिति के बारे में ज्यादा पता नहीं है। इनमें से ब्रॉड पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे मैच से ही नहीं, बल्कि भारत के खिलाफ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, जेम्स एंडरसन भी मांसपेशियों में दर्द से परेशान हैं, उनका भी दूसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है। ऐसे में इंग्लैंड की बल्लेबाजी की तरह गेंदबाजी इकाई भी कमजोर पड़ सकती है।

जॉनी बेयरेस्टो ने कहा है, “मुझे वास्तव में बहुत अधिक जानकारी(ब्रॉड और एंडरसन की चोट) नहीं है। हम इतना जानते हैं कि ब्रॉड स्कैन के लिए गए हैं। उनके बिना उतरना टीम के लिए बड़ा नुकसान है। उन दोनों ने मिलकर 1000 से अधिक विकेट लिए हैं। चोट और बीमारी चलती रहती हैं। आपको टीम के भीतर सामंजस्य बिठाना होता है। हम पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं।” स्कैन में ही पता चला है कि ब्रॉड को हैमस्ट्रिंग इंजरी है।

सीमित ओवरों की क्रिकेट के जरिए टेस्ट टीम में वापसी करने वाले बेयरेस्टो ने कहा कि पिछले कुछ महीने उनके लिए निजी तौर पर अच्छे रहे, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग और द हंड्रेड में अच्छा प्रदर्शन शामिल है। पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया था। बेयरेस्टो ने कहा, “मैंने क्रीज पर पर्याप्त समय बिताया लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। मैंने उन दो पारियों में जैसा किया यदि वैसा करना जारी रखता हूं तो उम्मीद है कि मैं बड़ा स्कोर बनाने में भी सफल रहूंगा।”

See also  बरात में लड़के वाले की हर्ष फायरिंग से घायल हुआ लड़की का चाचा, दुल्हन ने तोड़ दी शादी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...