नई दिल्ली। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले खेल लिए हैं। इन दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन तारीफ के काबिल रहा है। भारतीय तेज गेंदबाजों की सफलता और उनके प्रदर्शन को देखकर इंग्लैंड की टीम भी खौफ में हैं। टीम इंडिया पहले मैच में जीत के करीब आकर चूक गई थी तो वहीं लार्ड्स में भारत ने दमदार खेल का परिचय देते हुए 151 रन से अंतर से बड़ी जीत दर्ज की। लार्ड्स टेस्ट मैच में भी भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, लेकिन युवा तेज गेंदबाज मो. सिराज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया।
मो. सिराज ने इंग्लैंड के विरुद्ध लार्ड्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 8 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में इंग्लैंड को 120 रन में समेटने में बड़ी भूमिका निभाई थी। अपनी इस गेंदबाजी के दम पर सिराज ने कपिल देव की इंग्लैंड में बेस्ट गेंदबाजी का रिकार्ड भी तोड़ा था। आपको याद दिला दें कि, सिराज ने आस्ट्रेलिया में भी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की जीत में बेहतरीन भूमिका निभाई थी और इंग्लैंड में भी वो दम दिखा रहे हैं। अब सिराज को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बायकाट ने बड़ी बात कही और उनकी खूब तारीफ की। बायकाट ने सिराज को टीम इंडिया का सबसे बड़ा एसेट करार दिया।
उन्होंने मिड-डे अखबार से बात करते हुए कहा कि, मैं सिराज का बहुत बड़ा फैन बन गया हूं और वो एनर्जी से भरे हुए हैं। किसी को भी उन्हें कुछ नहीं कहना चाहिए और उन्हें अपने तरीके से फलने-फूलने देना चाहिए। वो भारतीय टीम के लिए बड़े एसेट हैं हालांकि वो अभी नए खिलाड़ी हैं। भारतीय गेंदबाजी के बारे में बायकाट ने कहा कि, मौजूदा समय में भारत के पास काफी अच्छा अटैक है। मैं अपनी टीम में रविचंद्रन अश्विन को भी रखना चाहूंगा। मेरे गेंदबाजी अटैक में दो उच्च-स्तरीय स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज होंगे।
वहीं उन्होंने लार्डस टेस्ट के बारे में कहा कि, चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन पांचवें दिन शमी और बुमराह ने नाबाद 89 रन की साझेदारी करके भारत को मुश्किल से बाहर निकाल दिया। टीम इंडिया जिस तरह से इन्हें चीयर कर रही थी, इससे टीम की एकजुटता और बढ़ती है। टीम इंडिया के खिलाड़ी जिस तरह से एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं वो शानदार है।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने बताया
- इंडिया के लिए क्यों हैं एसेट
- मोहम्मद सिराज टीम