Home Breaking News इंग्लैंड दौरे के लिए आज रवाना होंगे भारतीय क्रिकेट टीम…कप्तान विराट कोहली मीडिया से होंगे रूबरू
Breaking Newsखेल

इंग्लैंड दौरे के लिए आज रवाना होंगे भारतीय क्रिकेट टीम…कप्तान विराट कोहली मीडिया से होंगे रूबरू

Share
Share

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए आज रवाना होने वाली है। विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी बुधवार देर रात यूके के लिए रवाना होगी। इस लंबे टूर में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के आगाज सत्र के फाइनल के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो काफी खास होने वाली है। इस दौरे पर जाने से पहले कप्तान विराट कोहली मीडिया से रूबरू होंगे।

भारतीय टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर साढ़े तीन महीने बिताने वाली है, जहां 18 जून से भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतरना है। इससे पहले टीम को अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा करना होगा, लेकिन अच्छी बात ये है कि उनको प्रैक्टिस करने की अनुमति मिल सकती है, क्योंकि खिलाड़ी ने मुंबई में क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और वे कोविड 19 की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ इंग्लैंड पहुंचने वाले हैं।

उधर, इस दौरे से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री मीडिया से रूबरू होने वाले हैं। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी की वजह से ये प्रेस कॉन्फ्रेंस वर्चुअल रूप में होगी। ऑनलाइन तरीके से कप्तान कोहली और कोच शास्त्री से सवाल पूछे जा सकते हैं। इंग्लैंड दौरे पर जुलाई का महीना मेहमान टीम इंडिया के लिए काफी उबाऊ रहने वाला है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ भारत को अगस्त में टेस्ट सीरीज खेलनी है।

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही होगी, जबकि दूसरी भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर होगी। हालांकि, उस टीम का हिस्सा कप्तान कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी श्रीलंका का दौरा करने वाले हैं। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के ठीक बाद भारतीय खिलाड़ियों को यूएई जाना होगा, जहां आइपीएल के 14वें सीजन के बाकी बचे मैचों का आयोजन होना है।

See also  49 रन पर 6 विकेट... तीन गुजराती खिलाड़ियों ने ऐसे हैदराबाद को धूल चटाई
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...